"भाई को चैंपियंस ट्रॉफी खिलाओ", अभिषेक शर्मा की 79 रन की पारी ने काटा बवाल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Abhishek Sharma: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का धमाकेदार आगाज किया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत काफी रोमांचक रही। इस दौरान भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ तूफ़ानी पारी....

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का धमाकेदार आगाज किया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत काफी रोमांचक रही। इस दौरान भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ तूफ़ानी पारी से फैंस के मनोरंजन को दोगुना कर दिया। अंग्रेजी गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके चलते मैच खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई। 

अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का आया तूफान 

Abhishek Sharma Batting

ईडन गार्डन्स में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यदान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया, जो टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम 20 ओवर में ऑलआउट होकर 132 रन ही बना पाई। जोस बटलर के अलावा किसी भी अंग्रेजी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। उनका 44 गेंदों में 68 रनों का अहम योगदान रहा। इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बवाल ही काट दिया। इस बीच अभिषेक शर्मा ने अपनी विस्फोटक पारी से सभी को प्रभावित किया। 

भारत को जीत दिलाने में निभाई अहम भूमिका 

24 वर्षीय भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। ऐसा ही नजर कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में देखने को मिला। अंग्रेजी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने 230 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन कुटें।

खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी 

34 गेंदों का सामना करते हुए अभिषेक शर्मा ने पांच छक्कों और आठ चौकों की बदौलत 79 रन बनाने में सफल रहे। जहां एक छोर पर भारत के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने मोर्चा संभाले रखा। जिसकी मदद से टीम इंडिया 12.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाने में कामयाब हुई। भारतीय फैंस भी अभिषेक शर्मा की इस पारी काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। 

फैंस ने बांधे तारीफ़ों के पुल 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करते ही रोहित-अगरकर की गंदी राजनीति की खोली पोल, बताया- कैसे बर्बाद कर रहे करियर

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा भारत, जडेजा-पंत की होगी छुट्टी

abhishek sharma Ind vs Eng Suryakumar Yadav