तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में शतक ठोक उड़ाया गर्दा, तो फैंस ने तारीफों के बांधे पुल, टीम इंडिया का बताया सुपरस्टार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Tilak Varma

21 साल के भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बल्ले ने दलीप ट्रॉफी 2024-25 में कहर बरपाया। इंडिया ए की ओर से खेलते हुए तूफ़ानी पारी खेली। अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में इंडिया ए का सामना इंडिया बी टीम से हुआ। इस दौरान तिलक वर्मा ने गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगा दिया। उनकी इस पारी से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर युवा बल्लेबाज (Tilak Varma) की जमकर तारीफ की।

Tilak Varma ने खेली तूफ़ानी पारी

  • अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच खेला गया, जिसमें इंडिया ए के बल्लेबाजों ने तूफ़ानी प्रदर्शन कर तबाही मचा दी।
  • इस बीच तिलक वर्मा के बल्ले ने भी आग उगली। पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में धुआंधार पारी खेली। इस बीच वह अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पांचवां शतक जड़ने में भी कामयाब रहे।
  • उन्होंने 177 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 100 रन का आंकड़ा पार किया। उनकी इस सधी हुई पारी ने इंडिया ए टीम को मैच में मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में सहायता की।

जड़ा अपने करियर का 5वां शतक

  • मयंक अग्रवाल का विकेट गिर जाने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर आए। धीमे अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की और रन बनाए।
  • तिलक वर्मा की इस बल्लेबाजी से भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए, जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर बल्लेबाज की खूब वाहवाही की।
  • बता दें कि तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी का पहला चरण नहीं खेल पाए थे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें दूसरे राउंड के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्होंने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।

फैंस ने बांधे तिलक वर्मा की तारीफ़ों के पुल

यह भी पढ़ें: गावस्कर ट्रॉफी 2025 के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने ठोका दावा, दिलीप ट्रॉफी में बल्ले गेंद से प्रदर्शन कर अगरकर को किया खुश

यह भी पढ़ें: अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद जय शाह की ‘BAD BOOK LIST’ में आ चुके ये 2 खिलाड़ी, अब कभी नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी

indian cricket team duleep trophy Tilak Varma Duleep trophy 2024-25