सीएसके ने अपना दूसरा मैच लखनऊ के साथ खेलते हुए 12 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 217 रन का विशाल स्कोर को खड़ा किया जवाब में लखनऊ की टीम ने सात विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी. करोड़ों फैंस एमएस धोनी को इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते थे और ऐसा हुआ भी माही, रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आएं और शानदार दो बॉल पर दो गगनचंबी छक्के जड़कर दर्शकों का मन मोह लिया. धोनी के करोड़ों फैंस मौजूद हैं जो उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं. इसी बीच धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक फैंस धोनी की पूजा करते हुए दिखाई दे रहा है.
फैंस ने उतारी एमएस धोनी की आरती
दरअसल इस मुकाबले में एमएस धोनी टॉस के समय एक्सपर्ट से बात करते हुए नज़र आ रहे थें. तभी एक फैंस उनको टीवी पर देखने के बाद उनकी पूजा करने लगा साथ में इस फैंस ने आरती भी उतारी. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड गाना भी बज रहा है. बता दे कि चेन्नई के फैंस एमएस धोनी को थाला नाम से संबोधित करते है और वीडियो में भी कुछ इसी प्रकार का गाना बजते हुए सना जा सकता है. बहरहाल फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस मैच में धोनी को बल्लेबाज़ी करते देख फैंस पूरी तरह से बेताब नज़र आएं. स्टेडियम मे सिर्फ माही माही की गूंज सुनाई दे रही थी.
Craze Kaa Baap @msdhoni 🙇♂️💥
I don't have interest in cricket that
much but don't know but I love this
man and became fan of this man #MSDhoni𓃵!❤️🔥#LSGvsCSK #CSKvsLSG #IPL2023 pic.twitter.com/cb2EnFtawf— 𝔸𝕒𝕕𝕚 𝕊𝕦𝕕𝕖𝕖𝕡𝕚𝕒𝕟 (@AadiSudeepian) April 3, 2023
सलामी बल्लेबज़ो ने छोड़ी छाप
इस मैच में सीएसके ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 2017 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंद में 4 छक्के और और 3 चौके की मद्द से 57 रन जड़े थें. वही डेवॉन कॉनवे ने भी ऋतुकाज का बाखूबी साथ दिया और अपने बल्ले से 47 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए माही ने दो गेंद मे दो छक्का जड़ा. माही तीसरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन वह अपना काम कर चुके थें और टीम का स्कोर 217 रन पहुंचा गया.
मोईन अली ने निभाई अहम भूमिका
218 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही काइल मायर्स ने 22 गेंद में 53 रन और केएल राहुल ने 18 गेंद में 20 रन का योगदान दिया पहले विकेट के लिए दोनो ने मिलकर 79 रन की साझेदारी की. सीएसके के गेंदबाज़ दोनो की पारी के आगे पानी भरते नज़र आएं लेकिन मोईन अली ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दोनो की साझेदारी को खत्म किया और अपने स्पेल में चार ओवर में 26 रन खर्च कर चार विकेट भी झटके. सीएसके की जीत का श्रेय मोईन अली को जाता है.
यह भी पढ़े: 3 नो-बॉल और 4 वाइड डालने वाले गेंदबाज पर मैच के बाद बरस पड़े एमएस धोनी, साथी खिलाड़ियों को करना पड़ा बीच-बचाव