भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले हुआ पूजा-पाठ, टीम इंडिया की जीत के लिए पटना में कराया गया हवन, VIDEO हुआ वायरल
Published - 14 Oct 2023, 08:04 AM

Table of Contents
IND vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज यानी 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. इस महामुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. भारतीय टीम के फैंस इस मैच में पाकिस्तान की हार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच से पहले शनिवार सुबह पटना में भारत की जीत का हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IND vs PAK मैच से पहले फैंस ने किया हवन पूजन
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. इस बीच मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए शनिवार सुबह बिहार की राजधानी पटना में हवन पूजा की गई.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है. कुछ युवा हाथों में टीम इंडिया के पोस्टर लिए हुए हैं और हवन में जीत की प्रार्थना कर रहे हैं. कोई हार्दिक, कोई जड़ेजा, कोई विराट तो कोई रोहित का पोस्टर थामे हुए है. पूरा नजारा नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
Fans performing Havan in Patna for team India.pic.twitter.com/FuhPcsTjZJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
भारत पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार
इसके अलावा अगर वनडे में भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच वनडे फॉर्मेट में अब तक 134 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ 56 मैच जीते हैं. जबकि पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. इस दौरान पांच मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला. लेकिन अगर वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये काफी अलग हैं.
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक ये दोनों सात बार भिड़ चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. अब 2023 वनडे विश्व कप में जहां पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ विश्व कप में जीत का खाता खोलना चाहेगी, वहीं भारत की नजर लगातार आठवीं जीत पर होगी.
IND vs PAK मैच की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह , मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली/मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें: “8-0 नहीं होने दूंगा”, IND vs PAK मैच से पहले बाबर आजम ने भरी हुंकार, भारत का विजय रथ रोकने की दी धमकी
Tagged:
World Cup 2023 team india IND vs PAK Pakistan Cricket Team