"संन्यास से वापसी से ले लो", 186 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, तो Stuart Binny की आई फैंस को याद, दिए मजेदार रिएक्शन

Published - 04 Dec 2022, 12:20 PM

Stuart Binny trend after team india all out at 186 vs BAN

Stuart Binny: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे श्रृंखला का पहला मैच 4 दिसंबर रविवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें मेज़बान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ.

टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 41.2 ओवर में ही 186 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. केएल राहुल की 73 रन की शानदार पारी के अलावा कोई और बल्लेबाज़ अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. वहीं अब टीम इंडिया की ख़राब बल्लेबाज़ी देख इंडियन फैंस को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) की याद आ गई.

भारतीय फैंस को आई Stuart Binny की याद

Stuart Binny

आपको बता दें कि साल 2014 में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही थी. इस दौरे पर भी मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में एक वनडे मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 104 रनों पर ही सिमट गई थी. ऐसे में बांग्ला टाइगर्स को जीतने के लिए सिर्फ 105 रनों की ज़रूरत थी.

लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने बांग्लादेश इस रन चेज़ में काल बनकर आए. उन्होंने महज़ 4 रन देकर 6 विकेट झटके और भारत को 47 रनों से वो मुकाबला जिता दिया. ग़ौरतलब है कि भारतीय टीम को आज भी कुछ ऐसे ही चमत्कार की ज़रूरत है. ऐसे में अब भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर स्टुअर्ट बिन्नी को याद कर रहे हैं और अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं एक बार फैंस की प्रतिक्रिया पर.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/realth_sandeep/status/1599350742758076421?s=20&t=dAzDvX8Upp9O8svgGJcVpg

https://twitter.com/From1929Hrs/status/1599344177028141057?s=20&t=dAzDvX8Upp9O8svgGJcVpg

https://twitter.com/RWFlabbergasted/status/1599339419311689730?s=20&t=dAzDvX8Upp9O8svgGJcVpg

https://twitter.com/From1929Hrs/status/1599344177028141057?s=20&t=dAzDvX8Upp9O8svgGJcVpg

यह भी पढ़े: पहली पारी में 657 रन बनाने के बावजूद हार के करीब पहुंची इंग्लैंड, बेन स्टोक्स की गलती पड़ सकती हैं अंग्रेजो को भारी

Tagged:

indian cricket team BAN vs IND 2022 BAN vs IND stuart binny India tour of Bangladesh 2022