टीम इंडिया इन दिनो बांग्लादेश के दौरे पर 3 एकदिवसीय मुकाबले और 2 टेस्ट खेलने के लिए पहुंच चुकीं हैं। जहां उसे बीते 4 दिसंबर को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma0 की कप्तानी पर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं।
पूर्व दिग्गज खिलाड़ियो से लेकर फैंस तक हर कोई उनकी खराब कप्तानी को लेकर उनसे नाराज है। इसी बीच रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारत की हार के साथ ही सुर्खिया बटोरने लगे है। वह इस समय गुजरात में चल रहे चुनाव में व्यस्त हैं। जिसके बाद फैंस रोहित और जडेजा को सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए ट्रोल कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं इस लेख के जरिए।
Rohit Sharma और Ravindra Jadeja का बना मजाक
घुटने की चोट के चलते रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उनका सिलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ 3 एकदिवसीय मुकाबले और 2 टेस्ट मैच के लिए किया गया था। लेकिन, पड़ोसी देश बांग्लादेश रवाना होने से ठीक पहले खबर आई की जडेजा अपनी चोट से पूरी तरीके से ऊभर नहीं पाए है। जिसके बाद उनकी जगह शाहबाज अहमद को टीम में चुना गया। लेकिन, पहले मुकाबले में बांग्लादेश से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जडेजा (Ravindra Jadeja) का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा हैं।
यूजर दोनो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश कर रहे हैं। एक यूजर ने मीम शेयर करके रोहित और जडेजा पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'तू रैली करता रह जाएगा और मेरा कोई गेम बजा देगा।', एक अन्य यूजर ने रविंद्र जडेजा की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें ट्रोल किया। यूजर ने लिखा, 'रैली नहीं भाई। मैं रिकवर होने में बिजी हूं।' ऐसे ही कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।
— Vini Kohli (@vinikkohli) December 4, 2022
Kohli to Rohit Sharma 😜 pic.twitter.com/MljwivJIoM
— Vishal Deshmukh (@kaafiAverage) December 5, 2022
— Hot Talks With Arnav 😁 (@Hottalkswitharn) December 4, 2022
— CA Prachi Tripathi (@prachitripath1) December 4, 2022
Ravindra Jadeja कर रहे है चुनाव प्रचार
बता दे कि जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के बांय हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी है। जो अपने बल्ले के साथ अपनी गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा करते है। उनके नहीं होने से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी कमी बहुत ज्यादा खल रही है। जिस वजह से फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर उनका मजाक बना रहे हैं। वहीं रविद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से विधानसभा चुनाव में खड़ी हुई है। चोट का भरपूर फायदा उठाते हुए रविद्र जडेजा बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करवा रहे है।