"आज तो भाई ने आग लगा दी", 3 विकेट लेकर Mohammed Siraj ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे, तो फैंस ने की जमकर तारीफ

Published - 15 Dec 2022, 10:25 AM

"आज तो भाई ने आग लगा दी", 3 विकेट लेकर Mohammed Siraj ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे, तो...

Mohammed Siraj: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की. भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाकर ऑल आउट हो गया.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी मेज़बान टीम बांग्लादेश अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. उनके 60 रनों के अंदर-अंदर ही 4 विकेट गिर गए. जिसमें युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से अहम भूमिका निभाई.

Mohammed Siraj ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से मचाया कोहराम

Mohammed Siraj

आपको बता दें कि मेज़बान बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहली पारी में अच्छी शुरुआत करने में पूरी तरह से नाकाम रही. जिसकी मुख्य वजह रहे आग उगलती हुई गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद सिराज. जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी के चलते महफिल लूट ली. जिसके चलते वह अब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.

सिराज ने अब तक मैच में कुल 9 ओवर डाले हैं. जिसमें उन्होंने 14 रन देकर नजमुल हुसैन शांतो, ज़ाकिर हुसैन और लिटन दास के रूप में 3 बहुमूल्य विकेट झटके हैं. उनके पास इस पारी में 5 विकेट लेने का एक सुनहरा मौका है. वहीं उनके इस गज़ब के प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/imqureshi_14/status/1603319410626007040?s=20&t=VYHhYj8bOe5_0Q3-MP2UvQ

https://twitter.com/krishsheth2006/status/1603318822118731776?s=20&t=VYHhYj8bOe5_0Q3-MP2UvQ

यह भी पढ़े: VIDEO: लिटन दास को सिराज से पंगा लेना पड़ा भारी, अगली गेंद पर किया आउट तो कोहली-सिराज ने इस तरह उड़ाई खिल्ली

Tagged:

indian cricket team Mohammed Siraj BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team BAN vs IND 1st Test 2022