क्रिकेट जगत के इन 5 दिग्गजों के संन्यास के वक्त रोई थी पूरी दुनिया, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sachin Tendulkar - Lasith Malinga

क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है जिसके साथ फैंस की काफी भावनाएं जुड़ी हुई होती है। दुनियाभर में फैंस क्रिकेटर्स (Cricketers) को भगवान की तरह पूजा करते हैं। जब भी कोई खिलाड़ी (Cricketers) क्रिकेट को अलविदा कहता है तो सबसे ज्यादा दुख और भावुक फैंस होते हैं।

क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में कई बार ऐसा देखा गया है जब किसी भी खिलाड़ी (Cricketer) ने संन्यास लिया तो पूरी दुनिया उनके आखिरी मुकाबले में खूब रोई थी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपसे ऐसे पांच खिलाड़ियों (Cricketers) के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके आखिरी मैच में स्टेडियम में मौजूद फैंस भावविभोर हो गए। तो आइए डालते हैं एक नजर इन खिलाड़ियों पर.....

इन Cricketers के Cricket से संन्यास लेने के बाद खूब रोई दुनिया

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar- Cricketers

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके कार्यकाल के दौरान दुनियाभर से ढेर सारा प्यार मिला है। यहां तक कि उनके संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों फैंस सचिन पर अपनी मोहब्बत लुटाते हैं, वहीं कुछ फैंस उन्हें अपना भगवान मानकर पूजा भी करते हैं।

ऐसे में जब फैंस ने सचिन को उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला खेलते हुए देखा था तो वह काफी भावविभोर हो गए थे। तेंदुलकर ने अपना अंतिम मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर 2013 में खेला गया था। ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला गया था, जब उन्हें खेलते हुए  देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था। उन्हें खेलते देख स्टेडियम में मौजूद तमाम फैंस रो पड़े थे।

लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर लसिथ मलिंगा ने अपने कार्यकाल के दौरान कई सारे कारनामे किए हैं। उनके दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। वहीं जब उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला खेला था तो प्रमोदासा स्टेडियम में फैंस के आंसुओं का सैलाब आ गया था। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेला था।

उन्हें आखिरी बार श्रीलंका क्रिकेट टीम की जर्सी में देख फैंस काफी भावुक हो गए थे। इसी के साथ बता दें कि लसिथ ने श्रीलंका की ओर से 226 वनडे , 30 टेस्ट और 84 टी20 मैच खेलते हुए क्रमश: 101 विकेट, 338 विकेट और 107 विकेट हासिल किए हैं।

ब्रायन लारा

ब्रायन लारा 

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने शानदार खेल से क्रिकेट को एक नया रुख दिया। लारा ने अपनी नेशनल टीम के लिए बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का लास्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

21 अप्रैल 2007 को अपना आखिरी मैच खेलते हुए महज 18 रन बनाए थे। उनका यह विदाई मैच देख तमाम फैंस का दिल टूट गया था। लारा ने 131 टेस्ट मैच में 11953 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने वनडे की 289 पारियों में उनके बल्ले से 10405 रन निकले हैं।

मुथैया मुरलीधरन

publive-image

दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ खेला था। उन्होंने गाले में अपने क्रिकेट करियर का लास्ट मैच खेलते हुए 8 विकेट ही हासिल की थी। इस मुकाबले के जरिए ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 800 विकेट पूरी की थी। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 1347 विकेट दर्ज है। वहीं उन्हें उनके क्रिकेट करियर का विदाई मैच देखकर दर्शकों की आंखे नम हो गई थी।

सौरव गांगुली

Team INDIA rahul dravid-saurav ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने विदाई मुकाबले को यादगार बनाने में पूरी तरह से असफल रहे थे। 6 नवंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 113वें मुकाबले की दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। गांगुली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जाने से मैदान पर मौजूद तमाम प्रशंसकों की आंखें नम हो गई थीं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह कई सालों तक आईपीएल के जरिए क्रिकेट से जुड़े हुए थे। इसी के साथ बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में 7212 रन बनाए हैं, जबकि 311 वनडे मैच में उनके बल्ले से 11363 रन निकले हैं।

sachin tendulkar Brian Lara lasith malinga Saurav Gangauly