'घोड़ो को नहीं मिल रही है घास गंधेे कहा रहे हैं च्यवनप्राश....' बाबर आजम के 'प्लेयर ऑफ़ द ईयर' चुने जाने पर भड़के फैंस, जमकर उड़ाया पाकिस्तानी कप्तान का मजाक
Published - 27 Jan 2023, 06:28 AM

आईसीसी ने पिछले साल के प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब के नाम का खुलासा किया है। इस लिस्ट में कई खिला़ड़ियों को प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजे जाने की उम्मीदे जताई जा रही थी, जिन्होंने साल 2022 में क्रिकेट के लगभग तीनो फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था।
लेकिन, आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को यह खिताब सौप कर विवाद खड़ा कर दिया है। बाबर का फॉर्म एकदिवसीय क्रिकेट में छोड़ दे तो टी20 और टेस्ट में इतना बेहतर नहीं रहा है। इसी बीच भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर बाबर को इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद ट्रोल कर रहे है और उनका मजाक उड़ाते हुए अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर रहे है।
Babar Azam का उड़ा मजाक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर से फैंस के गुस्से का शिकार हो गए है। आईसीसी ने बाबर आजम को प्लेयर ऑफ दे ईयर के खिताब से नवाज कर हर किसी को चौका दिया है। बता दे कि बाबर का प्रदर्शन 2022 में कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, उन्होंन एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अच्छा खेल खेला है।
लेकिन, उनका प्रदर्शन टेस्ट और टी20 में इतना बेहतर नहीं रहा है। वह इस दौरान पाक टीम को टेस्ट और टी20 में एक भी मुकाबला अपने बल्ले से जीताने में कामयाब नहीं हो सके है। इसी कड़ी में फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचनाए कर रहे हैं और अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देकर उनका मजाक उड़ा रहे है।
फैंस ने उड़ाया Babar Azam का मजाक
Let them celebrate..udhar andhere mein thodi toh ujala aayi hai 😂😂😂😂
— Abhishek moulik (@abhishekmoulik9) January 26, 2023
Babar Azam: Cricketer of the year!
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) January 26, 2023
👉 Failed in World cup
👉 Failed in Asia cup
👉 Whitewashed by England at home in tests
👉 Lost ODI series vs New Zealand at home
👉 Lost test series vs Australia at home
Swept Netherlands, Bangladesh, West Indies. Wah kya stat padder hai 👏
If Babar Azam is cricketer of the year then he is Mr Bean. pic.twitter.com/qOx44qLmVX
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) January 26, 2023
घोड़ो को नहीं मिल रही है घास गंधेे कहा रहे हैं चवनप्रास #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/DKKd7QB041
— Nitin Varshney (@NitinVa90573455) January 27, 2023
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1618855455211794437
Who did this? 😂#ShubmanGill #BabarAzam pic.twitter.com/sUmzZpQxSj
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) January 24, 2023