हरभजन सिंह ने धोनी और विराट पर निकाली भड़ास, उनके फैंस को बताया बिकाऊ हैं, बयान सुन लगेगी मिर्ची
Published - 18 May 2025, 02:41 PM | Updated - 18 May 2025, 02:57 PM

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में कॉमेंट्री का जलवा बिखेर रहे हैं. हरभजन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं जो उन्हें बोलना होता है वो ऑन कैमरा बिना किसी की परवाह किए कह देते हैं, वहीं. उन्होंने बीती रात आरबीसी और केकेआर मैच के दौरान जियोहॉस्टार पर हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थे.
इस दौरान उनके सा आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) भी बैठे हुए थे. इस बीत हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कोहली और धोनी के फैंस को लेकर ऐसा कुछ कह दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली सी मच गई है. चलिए आपको बताते हैं ऐसा हरभजन सिंह ने क्या कह दिया. जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए हैं?
धोनी-कोहली के फैंस को लेकर Harbhajan Singh ने ये क्या कह दिया ?

आरसीबी और केकेआर के मैच बारिश के कारण शुरु होने में देरी हो रही थी. इस बीच कमेंट्री बॉक्स में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के फ्यूचर की बात चल रही थी. मना जा रहा है धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इस दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कहते हैं 'धोनी तब चाहें जब खेल सकते हैं.'
इसके तुरंत बाद बात फैंस पर आ जाती है. धोनी ओर कोहली के फैंस का तादात काफी है. दोनों के फैंस नहीं चाहते कि विराट-कोहली आईपीएल से जाए. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कहते हैं कि इन दोनों के पास तो रियल फैंस है. बाकि सब के पास को पैड फैंस और पीआर हैं
Harbhajan Singh की बातों से आकाश चोपड़ा भी रह गए दंग
देखिए फैंस का प्यार अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए अनमोल होता है जो किसी के चाहने ना चाहते नहीं बल्कि दिल से होता है. फैंस कोहली और धोनी को दिल से चाहते हैं. लेकिन, रभजन सिंह ने दोनों दिग्ग्जों के फैंस भी नहीं छोड़ा. उन्होंने यहां तक बोल दिया फैंस पैड ही होते हैं.
उसके बाद उन्होंने इस बात को यहीं खत्म कर दिया. आगे चर्चा दौरान रभजन सिंह (Harbhajan Singh ने कहा कि मैं कुछ ओर बोलूंगा तो बात किसी ओर दिशा में चली जाएगी इस दौरान उनके साथ बैठे आकाश चोपड़ा भी भज्जी की बातों से हैरान रह गए. हरभजन का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
🚨Harbhajan Singh: "Only Dhoni has real fans, others rely on social media bots." 😭
— IndiaPulse: News & Trends (@IndiaPulseNow) May 17, 2025
That’s a massive dig - Kohli fans in shambles! 😤
The GOAT debate just got spicier! 🍿#MSDhoni #ViratKohli #chinnaswamystadium #Chokli #RCBvsKKR pic.twitter.com/8sRGvlmfwi
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र इतने रन दूर हैं केएल राहुल, ऐसा कारनामा करते ही रच देंगे इतिहास
Tagged:
harbhajan singh IPL 2025 Virat Kohli MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE