टी20 विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है. इस दौरे पर किंग कोहली भले ही टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. इसका अंदाजा पहले एकदिवसीय मैच में वायरल हो रहे पोस्टर से लगाया जा सकता है. जिसमें धवन एंड कंपनी को नजरअंदाज कर दर्शक विराट को याद करते हुए नजर आए.
न्यूजीलैंड के फैंस भी कर रहे हैं Virat Kohli को मिस
विराट कोहली (Virat Kohli) खेले या ना खेलें लेकिन उसके वाबजूद भी किंग कोहली फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. फैंस कोहली की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. लेकिन फैंस कोहली को हर हाल में मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. इसका उदहरण भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में देखने को मिला.
इस मुकाबले को देखने के लिए काफी दर्शक स्टेडियम पहुंचे. लेकिन इस दौरान किंग कोहली की मैदान पर मौजूदगी ना देखकर दर्शक भावुक नजर आए. इसी मुकाबले का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे दर्शक लेकर स्टेडियम पहुंचे हुए थे. इस पोस्टर में लिखा था कि, 'किंग हम आपको काफी मिस कर रहे हैं'. इसके अलावा इस पर विराट कोहली की तस्वीर भी थी.
पहले वनडे में भारत को न्यूजीलैंड ने दी करारी शिकस्त
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर को पहला वनडे मुकाबला खेला गया. न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने निर्धारित 50 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 307 रनो का टारगेट रखा. जिसके जवाब में इ, लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 47 ओवरों में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच कीवी बल्लेबाज टॉम लैथम इस मैच की जीत के हीरों. जिन्होंने 145 रनों की नाबाद पारी खेली.