ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। अफगानिस्तान के इस प्रदर्शन की हर तरफ सराहना हो रही है। टीम के प्रदर्शन से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी काफी खुश हैं और शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी विश्व चैंपियन टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकर बड़ा झटका दिया है। इस जीत के अलावा ये मैच एक और वजह से चर्चा में है। दरसअल इस मैच में दिग्गज विराट कोहली और सुनील नरेन को स्पॉट किया गया। आप ये जानकर हैरान हो सकते हैं, लेकिन तस्वीरें चौंका देने वाली हैं।
ENG vs AFG मैच में दिखे विराट कोहली और सुनील नरेन
मालूम हो कि इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (ENG vs AFG) मैच दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में खेला गया था। मैच के दौरान विराट कोहली और सुनील नरेन को स्टेडियम में बैठे हुए देखा गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, स्टेडियम में मैच देखने आए विराट और सुनील के हमशक्ल मौजूद थे, जिन्होंने मैच के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन दोनों का लुक देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है, क्योंकि इन दोनों का चेहरा हूबहू विराट और सुनील के चेहरे से मिलता है।
विराट कोहली और सुनील नरेन के हमशक्ल ने लूटी महफिल
अफगानिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs AFG )के बीच मैच के दौरान विराट कोहली और सुनील नरेन के हमशक्ल ने खूब सुर्खियां बटोरीं। आपको बता दें कि जैसे ही इन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मैच खत्म होने के बाद ये दोनों अफगानिस्तान की जीत का जश्न मनाते नजर आए। फैंस ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल तस्वीर को नीचे विस्तार से देखा जा सकता है।
यहां देखें तस्वीरे
Virat Kohli and Sunil Narine lookalike at the Arun Jaitley Stadium. pic.twitter.com/YqMgnr3BTd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 15, 2023
गुरबाज और मुजीब के आगे पस्त हुए इंग्लिश खिलाड़ी
इसके अलावा मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंदों पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान इंग्लैंड को 285 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रहा। इसके बाद मुजीब-उर-रेहामान की फिरकी इंग्लिश बल्लेबाज को समझ नहीं आई और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान (ENG vs AFG ) ने इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया।