"आज तो अपना भाई मैच जिताएगा", Umran Malik को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-XI में देख खुशी से झूमे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन
Published - 07 Dec 2022, 06:05 AM

"आज तो अपना भाई मैच जिताएगा", Umran Malik को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-XI में देख खुशी से झूमे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन∼
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इस मैच के शुरू होने से पहले टॉस प्रक्रिया के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए। टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो बांग्लादेश की झोली में जाकर गिर, जिसके बाद लिटन दास ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
वहीं इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक (Umran Malik) और अक्षर पटेल को इस मैच में मौका दिया गया। मलिक को टीम में देख फैंस काफी खुश नजर आए।
Umran Malik हुए प्लेइंग-XI में शामिल
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन किया गया है। इस सीरीज का आगाज भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में हार के साथ किया। पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों शिकस्त का सामना करने के बाद भारतीय टीम शेर-ए-बांग्ला में दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। वहीं इस मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उमरान मलिक और अक्षर पटेल को खेलने का मौका दिया। मलिक को टीम में देख फैंस काफी खुश नजर आए और उन्होंने गेंदबाज को बधाइयां दी।
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, उमरान मलिक।
बांग्लादेश की प्लेइंग-XI: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नसूम महमूद, एबादोत हुसैन।
Umran Malik को प्लेइंग-XI में देख खुश हुए फैंस
Umran Malik better than Deepak chahar and shardul where is natrajan, bishnoi,Samson.
— Deekshith M ꧁IP꧂ (@deekshithridhi) December 7, 2022
Expecting him to bowl fast and rattle stumps #UmranMalik #BANvIND
— Player Review (@PlayerReview27) December 7, 2022
Umran Malik impressed us all in T20s & now playing ODIs instead of T20s.
— Com Truise. (@ComTruiseTweets) December 7, 2022
https://twitter.com/AyushRaGenius/status/1600367713477881857
Umran Malik Is Playing Today Go Well
— CWM (@Cricketwithme15) December 7, 2022
I really hope our boy #umranmalik plays well. Only watching this game because of him.#indvsban #fastbowling
— Shubhranshu Tiwari (@Its_ShubhranshU) December 7, 2022
Umran fastest delivery 157 kmph & Ferguson 157.7 kmph in the final match
— Vijay Victor (@vijay_victor031) December 7, 2022
🚨 UMRAN MALIK PLAYS CRICKET TODAY 🚨
— kathan (@spicydabeli) December 7, 2022
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर