'इन बुजुर्गों को संन्यास दिलवाओ', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-विराट ने फिर लिया आराम, तो गुस्से से बौखलाए फैंस ने सुनाई खरी-खोटी
Published - 19 Sep 2023, 07:06 AM

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी, सीरीज़ का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में, दूसरा मैच 24 सिंतबर को इंदौर में, जबकि आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. हालांकि शुरुआती दो वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) उपलब्ध नहीं रहेंगे. दोनों तो ने आराम लिया है. लेकिन इस फैसले से फैंस काफी गुस्से में हैं और बीसीसीआई से अजीबो गरीब मांग कर रहे हैं.
Rohit Sharma और Virat Kohli को मिला आराम
तीन मैच की सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में उन खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जिन्हें विश्व कप 2023 की टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि विश्व कप 2023 के लिए ये सीरीज़ काफी अहम मानी जा रही है. शुरुआती दो मैच के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुरुआती दो मैच में उपल्बध नहीं रहेंगे.
इन दोनों खिलाड़ियो का विश्व कप 2023 से ठीक पहले आराम लेना, फैंस के लिए नगवार गुज़रा. फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों को आंड़े हाथ लेते हुए बीसीसीआई से अपनी शिकायत दर्ज कराई. कई यूज़र्स दोनों खिलाड़ियो की संन्यास की मांग भी कर रहे हैं. वहीं कई यूज़र्स का मानना है कि विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मैच में आराम दिया गया था इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्यों आराम दिया गया.
Rohit Sharma & Virat Kohli rested for the first 2 ODI vs Australia. pic.twitter.com/Gw7GgnKGwR
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2023
यहां देखें फैंस का गुस्सा
Why man 😭😭😭
— Hussain (@imhussy92) September 18, 2023
Bad decision 😔
— Statistics of Bharat 🇮🇳 (@Stats4Bharat) September 18, 2023
Use this as chutiya BCCI button
— Dhruv (@ImDhruv__18) September 18, 2023
One match was washed out due to rain, in one Virat did not play, in one he did not bat.
What was the need to give rest to Virat?— Shekhar Gurjar (@shekhar16793) September 18, 2023
We didn’t deserve world cup if we cant play our best team
— Mahatma Gandhi (Parody) (@GandhiAOC) September 18, 2023
This is not good
— Md Husnain (@mdrj007) September 18, 2023
No way
— Amit Shah (Parody) (@Motabhai012) September 18, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा