Tilak Varma: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए ये टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है. ऐसे में चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है. इस टीम में 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है, इन 17 खिलाड़ियों में युवा गेंदबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी जगह मिली है. हालांकि इस युवा खिलाड़ी को टीम में जगह देने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एशिया कप 2023 में Tilak Varma को मिली सरप्राइज एंट्री
एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी है, जबकि हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. इस तरह टीम में लगभग कुछ खास खिलाड़ियों को मौका मिला है. हालांकि, एशिया कप के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) को अचानक टीम में एंट्री दी गई. वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से धमाल मचाने वाले तिलक को टीम में चुना गया है. तिलक को पहली बार वनडे टीम का बुलावा मिला है. कैरेबियाई दौरे पर तिलक का बल्ला जमकर बोला और 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 173 रन बनाए.
तिलक वर्मा के चयन पर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया
इसी के चलते तिलक वर्मा (Tilak Varma)का चयन टीम इंडिया में हुआ है. हालांकि, उनके चयन के बाद कई भारतीय प्रशंसक इस युवा खिलाड़ी पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई प्रशंसक खिलाड़ी के चयन को नाजायज बता रहे हैं. फैंस का मानना है कि तिलक को मुंबई इंडिया और रोहित शर्मा के एशिया कप 2023 में जगह मिल गई है. चयन से कई खिलाड़ी खुश हैं.
भारत की 17 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)
Tilak Varma के चयन के प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं नीचे देखी जा सकती हैं
Rohit Sharma said during IPL, " Soon you'll see Tilak Varma playing in Indian colors."
— Kamlesh Kumar (@Imkamal_45) August 21, 2023
Now Tilak Varma is in Asia cup 2023 squad.
Congratulations Mumbai Indians blood @TilakV9 💙 pic.twitter.com/q5wdT47tYK
Selecting Tilak Varma over YBJ is clear cut Mumbai Indians favour from Rohit Sharma and unique Pandya as VC. Pathetic #AsiaCup2023
— hitesh (@onedaybharat) August 21, 2023
https://twitter.com/sportscull/status/1693537952343761311?s=20
Mumbai Indians Had All Super Star Player's - Karke Aaya Pnadya#TilakVarma #AsiaCup2023 #Hardikpandya #BCCI
— kartikpatil (@kartik0344) August 21, 2023
Without Playing a Single ODI match Which Cricketer get Selected in Big event For Indian Cricket Team I think Tilak Varma is only guy. Playing For Mumbai Indians is blessing. pic.twitter.com/ucWHIWU38E
— Ayush Ranjan (@AyushRaGenius) August 21, 2023
Tilak Varma starting his career with Mumbai Indians will be a double edged sword for throughout his life. On one hand it's the best possible set up for a player to grow, on the other hand he'll be targeted by some fandoms for every minor thing he does.#AsiaCup2023
— Laphingwala (@Humorosaurus) August 21, 2023
Feel for Sanju and Yuzi 💔
— Koushik_Kuntol24 (কুন্তল কৌশিক) (@kuntol24) August 21, 2023
Tilak Varma (Mumbai Indians Quota)#AsiaCup2023 #BCCI #SanjuSamson #Yuzi
This 20 year guy making some fc's cry 🤣
— '' (@Sneaky_ix) August 21, 2023
Legacy of Tilak verma started 🔥❤️🔥 pic.twitter.com/XRUHjEhETH
ये भी पढ़ें : भारत को हराने के लिए बाबर आजम ने कसी कमर, 9 सेकंड के इस VIDEO से रोहित-विराट की उड़ जाएगी नींद