Fans expressed happiness when sanju-samson and Yuzvendra Chahal got a chance in the T20 World Cup 2024 team

Sanju Samson: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए BCCI ने सोमवार (30 अप्रैल) को करीब 4 बजे टीम इंडिया ऐलान कर दिया. जिसमें रोहित शर्मा को भारत की कमान सौंपी गई है. जबकि विराट कोहली के अलावा IPL 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी शामिल किया गया.

पहली बार एक साथ दोनों खिलाड़ी ICC के किसी इवेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप में मौका दिए जाने के बाद फैंस के खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. जिसका अंदाजा एक्स पर आ रहे रिएक्शन से लगाया जा सकता है.

Sanju Samson और चहल की चमकी किस्मत

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए सोमवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को चुना गया है.
  • आईपीएल में संजू जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. जबकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ियों के सिलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

क्या प्लेइंग-11 में बना पाएंगे जगह?

  • टीम इंडिया के स्क्वाड के सामने आने के बाद बड़ा सवाल यह है कि टी20 विश्व कप 2024 की प्लेइंग-11 किन भारतीय को शामिल किया जा सकता है. क्योंकि, आल राउंडर्स के रूप में शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को मौका मिला. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो कुलदीप यादव, जडेजा, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) शामिल है.
  • ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान किन 11 को अपने टीम में जगह देते हैं. लेकिन, एशिया कप 2023 में देखा गया था कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को माैका दिया गया था लेकिन, केएल राहुल की वापसी पर उन्हें बाहर कर दिया गया.
  • वहीं चहल को साल 2021 के टी20 विश्व कप में मौका नहीं मिला और साल 2022 में जगह दी तो वह पूरे टूर्नामेंट में एकादश में जगह नहीं बनाए पाए. बस पानी पिलाते ही रह गए. क्या इस बार मौका मिल पाएगा?

फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े: IPL 2024 में खराब प्रदर्शन की वजह से MI में पड़ी फूट, 2 खेमों में बंटी टीम, पूर्व खिलाड़ी ने खुलासा कर मचाई सनसनी 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...