ब्रेकिंग: धोनी को आखिरी बार खेलते हुए देखने का फैंस का सपना हुआ चकनाचूर, रद्द हुआ IPL का फाइनल मुकाबला

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ब्रेकिंग: धोनी को आखिरी बार खेलते हुए देखने का फैंस का सपना हुआ चकनाचूर, रद्द हुआ IPL का फाइनल मुकाबला

एमएस धोनी: IPL 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाना है इस मैच में बारिश विलेन बनकर आ चुकी है. जिस तरह बारिश ने पिछले 2-3 घंटों से आख मिचोली खेली. जिसके देखते हुए इस मैच को अंपायर और रेफरी ने  रद्द कर दिया गया. अब मैच रिजर्व डे यानी 29 मई को खेला जाएगा. ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) को खेलते हुए नहीं देख पाएं और उनकी थला को खेलते हुए देखने कि यह ख्वाहिश अधूरी रह गई.

एमएस धोनी को देखने की ख्वाहिश रह गई अधूरी

publive-image

आईपीएल का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस के गढ़ अहमदाबाद में खेला जा रहा है, लेकिन चेन्नई सुपक किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को देखने के लिए पूरा मैदान पीली जर्सी से पटा पड़ा है. स्टेडियम के हर कौन में सीएसके समर्थक ही नजर आ रहे है. वह केवल धोनी को खेलते हुए देखना चाहते हैं.

लेकिन यहां के मौसम ने उनकी इस ख्वाहिश को चकनाचूर कर दिया. क्योंकि  मैदान में लगातार मूसलाधार बारिश हुई. ऐसे में यह मैच रद्द होने की कगार पर पहुंच गया. जिसकी वजह से दूर-दराज से धोनी को देखने आए फैंस को धोनी को बिना देखे ही वापस लौटना पड़ा.

एमएस धोनी का यह सीजन हो सकता हैं आखिरी

MS Dhoni

सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कहा जा रहा कि आईपीएल 2023 धोनी की आखिरी सीजन है. 42 साल के धोनी आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते है. जिसके बाद फैंस उन्हें कभी पीली जर्सी में नहीं देख पाएंगे. धोनी भी बात को क्लियर कर चुके हैं कि उनके पास 8-9 महीने का टाइम है. उनकी इस बात से साफ है कि वह अगले साल मैदान में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

फाइनल मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द

BCCI ने किया बड़ा ऐलान, बारिश में धुला IPL का फाइनल, अब इस टीम को थमा दी जाएगी ट्रॉफी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में झमाझम बारिश हुई. कई बार बारिश रूकी और फिर शुरू हो गई. जिसकी वजह से  मैच को शुरू करने कोई निर्णय नहीं लिया गया हांलाकि अंपायर, रेफरी जवागल श्रीनाथ और सभी एक अहम फैसला लेते हुए इस मैच को रद्द कर दिया.  अभ यह मैच आज नहीं बल्कि कल खेला जाएगा.

अब फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा लेकिन अगर 29 मई को भी बारिश ने खलल डाला तो मैच रद्द कर दिया जाएगा और बीसीसीआई की पूर्व योजना के अनुसार चेन्नई और गुजरात को IPL 2023 का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गुजरात के साथ BCCI ने की तगड़ी फिक्सिंग, चेन्नई को ट्रॉफी नहीं देखना चाहते जय शाह, वायरल तस्वीर से हुआ खुलासा

MS Dhoni एमएस धोनी IPL 2023 आईपीएल 2023 GT vs CSK 2023