भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें 16 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे। ऋषभ पंत की वापसी हुई है। लेकिन इसी बीच सीरीज के रद्द होने की खबर ने लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। क्या है इसके पीछे की वजह आइये जानते हैं।
IND vs BAN सीरीज होगी रद्द?
- मालूम हो कि हाल ही में बांग्लादेश में बड़ी हिंसा भड़की थी। यह हिंसा इतनी भीषण थी कि शेख हसीना का तख्ता भी पलट हो गया ।
- इस दौरान हिंदू परिवार के साथ काफी बर्बरता की गई थी। हिंदुओं के घरों पर पथराव किया गया । साथ ही उनके घरों को जला दिया गया ।
- साथ ही हिंदू महिलाओं पर भी अत्याचार किया गया था। ऐसे में भारतीय फैंस इस बात से काफी दुखी और निराश हैं।
- इस कड़ी में फैंस का कहना है कि भारत को बांग्लादेश (IND vs BAN ) के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।
बीसीसीआई को लगाई गई फटकार
- फैंस लगातार बीसीसीआई को फटकार लगा रहे हैं। फैन्स का कहना है कि बीसीसीआई को हिंदुओं का दर्द नहीं दिख रहा है।
- कुछ फैन्स का कहना है कि हमें क्रिकेट बहुत पसंद है, लेकिन हम भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सीरीज नहीं देखेंगे।
- हम ऐसे देश का क्रिकेट नहीं देखेंगे, जहां एक धर्म के लोगों के खिलाफ हिंसा हो रही है। फैन्स सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
बांग्लादेश टीम को टूर प्रोग्राम पूरा करना चाहिए
- बांग्लादेश टीम का भारत (IND vs BAN) दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा। पहला टेस्ट 19 तारीख को चेन्नई में खेला जाएगा।
- दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा। इसके बाद 6 अक्टूबर से ग्वालियर में 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी।
- दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में जबकि तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी की पीठ में घोंपा छुरा, टेस्ट फॉर्मेट से खत्म कर दिया करियर