VIDEO: विराट के कवर ड्राइव पर झूम उठा पूरा स्टेडियम, तो डगआउट में भी बजी तालियां, हौसला अफजाई कर रहे लोगों को कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
Published - 15 Jan 2023, 10:22 AM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में फॉर्म में वापसी के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 50 ओवर और 20 ओवर के क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी वो कमाल की लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कुछ बड़े शॉट के साथ अपनी शानदार पारी का आगाज किया। इसी बीच उन्होंने उनका कवर ड्रावर शॉट सुर्खियों में बना हुआ है जिस पर ना सिर्फ स्टेडियम में बैठे दर्शक बल्कि डगआउट में मौजूद खिलाड़ी भी देखकर खुद को ताली बजाने से नहीं रोक सके.
Virat Kohli का कवर ड्राइव शॉट देख दर्शकों में दिखा खुशी का माहौल
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने चौके तो कई सारे जड़े, लेकिन उन्होंने एक बाउंड्री ऐसी मारी जिसको देखने के बाद किंग कोहली समेत स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक का रिएक्शन देखने लायक था। दरअसल, मेजबान टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आउट होने के बाद 16वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए विराट (Virat Kohli) आए।
उन्होंने अपनी पारी की पहली गेंद पर कोई रन नहीं हासिल किया, जबकि दूसरी गेंद पर एक शानदार चौका लगाया। इसके बाद उन्होंने दो और गेंद खेली जिसमें एक-एक रन बनाए। लेकिन जब उन्होंने 17वें ओवर की तीसरी गेंद खेली तो उन्होंने इस पर एक शानदार चौका जड़ा। इस ओवर में बॉलिंग जेफ्री वेंडर्स कर रहे थे। उन्होंने विराट को लेग ब्रेक गेंदबाजी करने की कोशिश की, जिसपर बल्लेबाज ने बाउंड्री के लिए कवर ड्रावर शॉट जड़ा।
उनके (Virat Kohli) इस शॉट को रोकने की श्रीलंकाई टीम के दो फील्डर कोशिश की, पर वह ऐसा ना कर सके और विराट के नाम बाउंड्री हो गई। वहीं, चौका लगते ही जहां फैंस जोश में स्टैंड पर खड़े होकर उछलते-नाचते हुए नजर आए, तो पूर्व कप्तान भी मुस्कराने लगे। इनके अलावा डगआउट पर बैठे खिलाड़ी भी खुद को तालियाँ बजाने से नहीं रोक सके। अब उनके इस चौके का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
Virat Kohli के कवर ड्राइव का वीडियो:
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1614552398877589504
Tagged:
indian cricket team विराट कोहली Virat Kohli team india IND vs SL IND vs SL 3rd ODI Sri Lanka Tour OF India 2023ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर