VIDEO: सिक्योरिटी तोड़कर Virat Kohli के साथ सेल्फी लेने पहुंचे फैंस, पुलिसवालों ने जबरदस्ती निकाला मैदान से बाहर
Published - 13 Mar 2022, 05:44 PM

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी बैंगलोर टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने के फैंस इस कदर बेकाबू हो गए कि वो सीधा मैदान पर पहुंच गए. कुछ दर्शकों को स्टैंड्स से भागते हुए मैदान पर कैप्चर किया गया. इससे जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दर्शकों ने सुरक्षा को ताक पर रखते हुए ये काम किया. विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सेल्फी लेने का ये जुनून किस कदर था आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
विराट से मिलने के लिए खेल के बीच मैदान पर पहुंचे फैंस
दरअसल मैदान में घुसने वाले दर्शकों को टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान के साथ सेल्फी लेने थी. इसके लिए फैंस ने बिना किसी परवाह के अपने चहेते स्टार खिलाड़ी के पास पहुंच गए. मैदान पर दर्शकों आते देख पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और जल्द से जल्द उनके पास पहुंचे ही नहीं बल्कि उन्हें मैदान के बाहर भी ले गए. इस दौरान जब तक पुलिस सभी को स्टार खिलाड़ी से दूर करती तब तक कुछ दर्शक उनके साथ सेल्फी ले चुके थे.
यह पूरी घटना श्रीलंकाई पारी के छठे ओवर के दौरा की है जब मोहम्मद शमी की एक गेंद कुशल मेंडिस के हाथ में लगी और खेल को थोड़ी देर रोकना पड़ा. लेकिन, इस मौके का फायदा फैंस ने उठा लिया और चंद वक्त में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास दौड़कर आने लगे. पूर्व कप्तान के पास पहुंचते हुए फैंस ने सेल्फी लेना शुरू कर दिया था. जैसा कि आप वीडियो में भी देख सकते हैं.
कुशल मेंडिस की चोट नहीं थी ज्यादा गंभीर
हालांकि कुशल मेंडिस को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई और पुलिसकर्मियों के द्वारा फैन्स को बाहर ले जाने के बाद खेल फिर से शुरू किया गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अपने चहेते स्टार्स के साथ सेल्फी के लिए इस तरह फैंस मैदान पर पहुंचे हों. ऐसा कई बार पहले भी देखा जा चुका है जब दर्शकों ने सुरक्षा को नजरअंदाज कर अपने स्टार्स से इस तरह मिले.
https://twitter.com/SubbuSubash_17/status/1503042495776624641?s=20&t=vJBcQp1P9MKSiHfP8IYj7Q
विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों से मिलने के लिए कई बार दर्शक मैदान पर आ जाते हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने की चाहत भी जाहिर करते हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे कई बड़े नाम हैं.
Tagged:
Virat Kohli