RCB ने जीती WPL 2024 की ट्रॉफी, तो जश्न मनाने सड़क पर उतरे लोगों ने काटा बवाल, VIDEO जमकर वायरल

Published - 18 Mar 2024, 05:58 AM

RCB ने जीती WPL 2024 की ट्रॉफी, तो जश्न मनाने सड़क पर उतरे लोगों ने काटा बवाल, VIDEO जमकर वायरल

RCBW: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. रविवार रात दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मैच आरसीबी ने जीता. स्मृति की कप्तानी वाली टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीता.

इस ऐतिहासिक जीत से बेंगलुरु के सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखे और जीत का जश्न मनाने हुए नजर आए. टीम की जीत का जश्न न सिर्फ खिलाड़ियों ने बल्कि देशभर में लाखों प्रशंसकों ने भी मनाया.मंधाना की कप्तानी वाली टीम की जीत पर लाखों लोग जश्न मनाते नजर आए. फैन्स के जश्न के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं.

RCBW ने पहली बार खिताब जीता

Smriti Mandhana

जैसे ही स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीता, बेंगलुरु और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी (RCBW) का यह पहला खिताब है.

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरुष टीम आईपीएल में एक बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है. लेकिन महिला टीम ने दूसरे प्रयास में यह खिताब अपने नाम कर लिया है. ऐसे में जैसे ही फ्रेंचाइजी ने खिताब जीता, बैंगलोर के प्रशंसक, जो वर्षों से अपनी टीम को ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते थे, जश्न मनाने लगे. नीचे दिए गए वीडियो में प्रशंसकों को सड़क पर जश्न मनाते देखा जा सकता है.

यहां वीडियो देखें -

सड़क पर उमड़ी लाखों की भीड़

वीडियो में प्रशंसकों को सरेआम रोड पर आरसीबी महिला (RCBW) टीम की जीत का जश्न मनाते देखा जा सकता है. लाखों की भीड़ सड़क पर जश्न मनाती देखी जा सकती है. इसके अलावा अन्य राज्यों से भी कई वीडियो वायरल हैं, जहां मंधाना की कप्तानी वाली टीम की जीत के बाद फैंस काफी खुश हैं.

साथ ही जीत का जश्न भी मना रहे हैं. वीडियो देखकर फैंस की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रशंसक ई साला कप नामदे के नारे के साथ अपनी टीम का समर्थन करते हैं. यह कन्नड़ भाषा में है और इसका मतलब है कि इस बार कप हमारा है.

विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर दी बधाई

RCB की महिला टीम के जश्न में शामिल हुए Virat Kohli, स्मृति मंधाना को अचानक दिया ये खास गिफ्ट, VIDEO वायरल

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में बैंगलोर के फैंस का सपना सच हो गया है. खिताब जीतने के बाद समृति मंधाना ने ये भी कहा कि एक बयान जो हमेशा सामने आता है वो है "ए साला कप नामदे". लेकिन अब "यह साला कप नामडू " हो गया है. आपको बता दें कि आरसीबी महिला (RCBW) टीम की जीत के बाद पुरुष टीम के खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए.

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की जीत के बाद पुरुष टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने महिला टीम की कप्तान को वीडियो कॉल किया और उन्हें बधाई दी. साथ ही वे नाचने लगे, इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह खिताबी जीत उनके लिए कितनी मायने रखती है.

फाइनल मैच का पूरा हाल चाल

खिताबी मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरुआत करने के बावजूद आरसीबी (RCBW) के स्पिनरों के आगे घुटने टेक कर इस साल भी खिताब से चूक गई. दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंदों में बिना विकेट खोए 64 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की. लेकिन इसके बाद टीम ने 28,781 दर्शकों के सामने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए.

RCB ने ऐसे जीता फाइनल

पिछले साल टूर्नामेंट के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार गई थी. अब आरसीबी (RCBW) की गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण 18.3 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गई. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धीमी शुरुआत की और कछुए की गति से ही सही लेकिन आगे बढ़ते हुए 19.3 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब जीत लिया।

टीम के पहले फाइनल में उसके बल्लेबाज मैदान पर काफी दबाव में थे लेकिन अंत में इससे निपटने में सफल रहे। ऋचा घोष (नाबाद 17 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने टीम के लिए विजयी चौका लगाया। मंधाना ने 39 गेंदों में 31 रनों की धीमी पारी खेली और सोफी डिवाइन ने 27 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रनों का योगदान दिया. एलिस पेरी 35 रन बनाकर नाबाद रहीं.

ये भी पढ़ें : आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी, शुभमन या विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी IPL 2024 में बनाएगा 500 से ज्यादा रन

ये भी पढ़ें : एमएस धोनी की वजह से खराब हुआ कुलदीप यादव का करियर, स्पिनर ने ठहराया जिम्मेदार

Tagged:

WPL 2024 RCBW RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.