‘मोटी भाभी’ बुलाए जाने पर खौल उठा जसप्रीत बुमराह की पत्नी का खून, सोशल मीडिया पर ही लगा डाली क्लास
Published - 13 Feb 2024, 09:14 AM

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया.
वहीं एक फैन ने बुमराह की पत्नी और मशहूर टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) भद्दा कमेंट किया. जिस पर उन्होंने खतरनाक योर्कर टाइप करारा जबाव देते हुए फैन को क्लीन बोल्ड कर दिया. उनका यह मजेदार रिक्शन सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
Jasprit Bumrah की पत्नी ने कर दी बोलती बंद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-06-at-1.01.55-PM.webp)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) की जोड़ी क्रिकेट में सबसे पसंदीदा जोड़ियों में एक है. फैंस इस खूबसूरत कपल को काफी प्यार करते हैं. फैंस की दिवानगी देखते ही बनती है और एक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
संजना गणेशन बुमराह के मुकाबले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. जहां फैंस को संजना के नए नए लुक वाले फोटो देखने को मिलते रहते हैं. इस दौरान उन्हें लाइक के रूप में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन, कुछ फैंस ऐसा कमेंट कर देते हैं कि जिस पर संजना बिना जवाब दिए नहीं रह पाती.
"भाभी मोटी लग रही है"
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/03/Sanjana-Ganesan.jpg)
सोशल मीडिया पर एक स्किनशॉट्स वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैंस ने संजना गणेशन मोटा करार दिया है. राजा रॉय नाम के एक यूजर ने लिखा, 'भाभी मोटी लग रही है''. जिस पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी ने खरतनाक योर्कर करते हुए जवाब में लिखा, ''स्कूल की साइंस टेक्टबुक तो याह होती नहीं है तुम्से. बड़ा औरतो के बॉडिज के बारे में कमेंट कर रहे हो भाग जाओ यहां से''. उनका यह मजेदार रिप्लाई सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
Tagged:
Sanjana Ganesan indian cricket team jasprit bumrah Ind vs Eng