Rohit Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की रिटेंशन लिस्ट को लेकर काफी गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है. जब तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने नहीं आएंगी तब तक अफवाहों का बाजार गर्म बना रहेगा. क्योंकि कुछ दिन पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक खबर काफी वायरल हुई थी कि उन्होंने मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ दिया है.
जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की घर वापसी हो गई है, उन्हेंने MI का कप्तान बना दिया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और रिटेंशन लिस्ट सामने आने बाद इन दांवें हवा निकल गई. इन सबके पीछे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) का हाथ बताया गया. आइए विस्तार से जानते हैं इस मामले के पीछे कितनी सच्चाई छिपी है.
Rohit Sharma को लेकर फैली झूठी खबर
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद रोहित शर्मा की जमकर आलोचना की गई. विश्व कप में मिली हार से बचने के लिए मीडिया में झूठी खबर मैनिपुलेट की गई कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ सकते हैं.
उनकी जगह गुजरात टाइटंस कप्तान और MI से डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई का कप्तान बनाया जा सकता है. मगर रिटेंशन लिस्ट शामने आने के बाद साफ हो गया है कि पांड्या और रोहित अपनी-अपनी टीमों की कमान संभालेंगे.
पत्नी ऋतिका सजदेह पर लगे गंभीर आरोप!
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई का कप्तान बनाया जा सकता है इस खबर के पीछे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) का हाथ बताया गया. क्योंकि PR एजेंसी चलाती है.
वह शुरुआत से ही अपने चचेरे भाई बंटी सचदेवा के कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट प्रबंधन संगठन के लिए एथलेटिक कार्यक्रमों के लिए काम करती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने आरोप लगाए कि उन्होंने फैं वर्ल्ड कप की हार को छुपाने के लिए ऐसा किया. मगर फैंस के इन दावों में कोई दूर -दूर कोई सच्चाई नजर नहीं आती.
24th November - Hardik Pandya left Gujarat Titans and signed a deal with Mumbai Indians.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 26, 2023
26th November - Hardik Pandya retained by Gujarat Titans.
MADNESS OF THE IPL...!!!! #IPLOnStar. pic.twitter.com/sOsfPUD09c
यह भी पढ़े: IPL 2024: पंजाब किंग्स ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, 9 करोड़ का भारतीय दिग्गज लिस्ट में शामिल