'जस्सी जैसा कोई नहीं', बुमराह की यॉर्कर और कुलदीप की फिरकी पर अंग्रेजों ने टेके घुटने, तो फैंस ने बैजबॉल के लिए जमकर मजे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Jasprit Bumrah की यॉर्कर और कुलदीप की फिरकी में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज, फैंस ने सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ 

Jasprit Bumrah: विशाखापट्टनम मे भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए. जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों योगदान दिया. इग्लैंड की टीम 253 रनों पर ढेर हो गई. मेहजबान टीम पहली पारी में 143 रनों से पीछे रही. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 28 रन बना लिए है. रोहित शर्मा (13) और जायसवाल (15) रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

वहीं इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 6 विकेट और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को बैक फुट पर धकेल दिया. सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े गए. वहीं बैजबॉल का फैंस ने जमकर मजाक भी उड़ाया. इसका अंदाजा रिएक्शन देखकर आप लगा सकते हैं.

Jasprit Bumrah और कुलदीप ने तोड़ी इग्लैंड की कमर

publive-image IND vs ENG 2024

भारतीय टीम (IND vs ENG) ने दूसरे टूस्ट की पहली पारी में  394 रन रन बनाए. यशस्वी जायवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में 40 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. रोहित शर्मा (14) और शुभमन गिल (34) रन बनाकर आउट हो गए. जबकि श्रेयस अय्यर 27 और डेब्यूटेंट रजत पाटीदार 32 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन, दूसरे छोर से यशस्वी जायवाल  ने एंड पर टिके रहे. उन्होंने यादगार पारी खेलते हुए 209 रन ठोक डाले. जिसकी वजह से भारतीय टीम 400 रनों का आंकड़ा छूने से 6 रन दूर रह गई.

इंग्लैंड की टीम के लिए फॉलोऑन उतार पाना उतना मुश्किल नहीं था जितना इंग्लिश बल्लेबाज समझ रहे थे. भारतीय टीम के गेंदबाजों में शानदार बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम के दूसरे दिन ही पवेलियन की राह दिखा दी. जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 6 विकेट लिए तो कुलदीप यादव 3 विकेट अपने खाते में जोड़े. फैंस भी सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकें.

IND vs ENG: सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/Rinku__Singh_/status/1753725346162290781

https://twitter.com/Wing1653725/status/1753725316156305747

https://twitter.com/asghar_muh88722/status/1753721631875449033

यह भी पढ़ें: साई सुदर्शन ने शतक जड़ टीम इंडिया में खेलने का ठोका दावा, टी20 विश्व कप 2024 में मिलेगी जगह

kuldeep yadav jasprit bumrah Ind vs Eng yashasvi jaiswal IND vs ENG 2nd Test