"हमारा संजू कहां है...", आखिरी मैच में सूर्या से दर्शकों ने LIVE मैच में पूछा सैमसन से जुड़ा सवाल, तो SKY ने दिया ऐसा जवाब

Published - 16 Jan 2023, 05:58 AM

Suryakumar Yadav

टी20 में धमाल मचाने वाले भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेले गई तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज कुछ खास नहीं रही। जहां सीरीज के पहले दो मैचों में उनके बेंच पर बैठने की तस्वीर दिल दुखा देने वाली थी, तो वहीं उन्हें तीसरे ओडीआई मैच में खेलता देख फैंस काफी खुश थे। तिरुवंतपुरम में हुए इस मैच में सूर्या भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन उनके एक जेस्चर ने फैंस का दिल जरूर जीत लिया। मैच के बीच में जब फैंस ने उनसे संजू सैमसन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि दर्शक भी खुशी से झूम उठे।

Suryakumar Yadav ने जीता फैंस का दिल, बताया कहा है संजू सैमसन

Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से फैंस को प्रभावित करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेले गए मैच में दर्शकों के प्रश्न का अनोखे अंदाज में जवाब देकर सबका दिल जीत लिया है। भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच काफी रोमांचक रहा। वहीं, श्रीलंकाई टीम की पारी के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों संजू सैमसन के नाम के नारे लगाने लगे।

ऐसे में इन फैंस ने भारतीय टीम की ओर से बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे सूर्या का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसी दौरान उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज से सवाल किया कि हमारा संजू कहा हैं? उनके इस सवाल का जवाब देते हुए स्काई अपने दोनों हाथ चेस्ट की बाएं ओर ले गए और दिल बनाते हुए कहा कि संजू हमारे दिल में हैं। उनके इस जवाब से फैंस काफी खुश हुए। उनके इस बेहतरीन रिप्लाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/TrivandrumIndia/status/1614696666057117696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614696666057117696%7Ctwgr%5E4fdc2a74c015febab1f5b720aae080a387f53da4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fsuryakumar-yadav-say-sanju-samson-in-my-heart-to-fans-during-india-vs-sri-lanka-3rd-odi-thiruvananthapuram-surya-sanju-tspo-1616440-2023-01-16

Suryakumar Yadav हुए तीसरे मुकाबले में फ्लॉप

Suryakumar Yadav

तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की अंतिम ग्यारह में मौका दिया, लेकिन वह इसका फायदा उठाने में बुरी तरह से फेल हुए। केएल राहुल के आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए स्काई के बल्ले से महज 4 रन ही निकले। वहीं, अगर मैच की बात की जाए तो शुभमन और विराट के शतक के बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 391 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम केवल 73 रन पर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लिहाजा मेजबान टीम की 317 रन से जीत हुई।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर