"भाई को WTC फाइनल खिलाओ", ऋद्धिमान साहा की तूफ़ानी बल्लेबाजी देख झूम उठे फैंस, केएल राहुल से रिप्लेस करने की उठी मांग

Published - 10 May 2023, 06:27 PM

"भाई को WTC फाइनल खिलाओ", ऋद्धिमान साहा की तूफ़ानी बल्लेबाजी देख झूम उठे फैंस, केएल राहुल से रिप्लेस...

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 51वां मैच खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत शानदार रही। 38 साल के रिद्धिमान साहा ने आते ही बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए. दूसरे छोर पर गिल जहां खामोश रहे वहीं साहा ने जमकर बल्लेबाजी की. साहा की तूफानी पारी को देखकर प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की चयन समिति से केएल राहुल की जगह साहा को नामित करने का अनुरोध किया।

साहा ने तूफानी अर्धशतक लगाया

साहा ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विजय शंकर को पीछे छोड़ दिया है। पावरप्ले में साहा ने गिल के साथ मिलकर 78 रन बनाए। यह इस सीजन का चौथा हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर है। वहीं, गुजरात का आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा पॉनप्ले स्कोर भी है। साहा ने पावरप्ले में अकेले दम पर 54 रन बनाए। यह किसी भी बल्लेबाज का इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर है।

जैसे ही साहा ने अपना 20 गेंद का अर्धशतक बनाया, सोशल मीडिया बीसीसीआई चयनकर्ताओं के अनुरोधों से भर गया, इसे अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चोटिल केएल राहुल के प्रतिस्थापन के रूप में साहा की घोषणा करने का सही समय बताया। फैंस ने bcci चयनकर्ता से साहा के लिए कुछ इस तरह की गुजारिश...

यहाँ देखें

साहा आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अजिंक्य रहाणे को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उनके अनुभव के आधार पर टीम इंडिया में वापस लाया है, बैक-अप विकल्प के रूप में, चयनकर्ता भी इसी कारण का हवाला देते हुए साहा पर विचार कर सकते हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज आईपीएल 2023 में अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने रविवार को 43 गेंदों में 81 रन सहित 11 पारियों में 273 रन बनाए।