"बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया", एशियन गेम्स 2023 से शिखर धवन का काटा गया पत्ता, तो फैंस ने BCCI को लगाई फटकार

Published - 15 Jul 2023, 04:48 AM

"बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया", एशियन गेम्स 2023 से Shikhar Dhawan का काटा गया पत्ता, तो फैंस ने B...

Shikhar Dhawan: चीन में 8 सितंबर से खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए BCCI ने भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. जिसमें स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को नहीं चुना गया है.

ऐलान से पहले दावा किया जा रहा था कि धवन तो कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान के रूप चुना. वहीं शिखर को नजरअंदाज किए जाने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Asian Games 2023 में Shikhar Dhawan को नहीं मिली जगह

Shikhar Dhawan - Team India

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेने जा रही है. जिसके लिए BCCI ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस टूर्नामेंट के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को कप्तानी मिली.

जबकि रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद को मौका मिला है. लेकिन स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एक बार फिर नजर अंदाज किया गया. जिसके बाद अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ''शिखर को दूध में से मक्खी की तरह निकाल दिया है''. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ''एशियाई खेलों की कप्तानी के लिए शिखर धवन का नाम क्यों नहीं लिया गया''. फैंस शिखर को एशिन गेम्स में खेलता हुआ देखना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका,

सोशल मीडिया पर फैंस ने चयनकर्ताओं पर निकाला गुस्सा

Thank God 👏

Shikhar dhawan ko nhi liya https://t.co/OvHzvG4zDa

— Akshay_rst #Ak (@Akshayrst1) July 14, 2023

यह भी पढ़े: एशियन गेम्स 2023 के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान, तो रिंकू समेत 10 युवाओं की चमकी किस्मत

Tagged:

bcci shikhar dhawan Asian Games 2023 Rituraj Gaikwad
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर