CSK फैंस ने कर दी बेशर्मी की हदें पार, शिवम दुबे और उनकी पत्नी को दी गंदी-गंदी गालियां, सोशल मीडिया पर बवाल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
CSK फैंस ने कर दी बेशर्मी की हदें पार, Shivam Dube और उनकी पत्नी को दी गंदी-गंदी गालियां, सोशल मीडिया पर बवाल

Shivam Dube: 5 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का दिल उस समय टूट गया, जब आरबीसी ने सीएसके को 27 रनों से पराजित कर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. प्लेऑफ में दाखिल होने के लिए बेंगलुरु और चेन्नई की टीमें आमने सामने थी. करो या मरो मुकाबले में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा और आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई. हालांकि सीएसके की हार के बाद फैंस अब ऑलराउडंर शिवम दुबे को सोशल मीडिया पर भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं.

Shivam Dube हुए ट्रोल

  • पूरे सीज़न सीएसके की ओर से रन बनाने वाले शिवम दुबे फाइनल में फ्लॉप साबित हुए. सीएसके के अलावा फैंस को भी दुबे से खासा उम्मीदें थी. लेकिन उन्होंने निराश प्रदर्शन किया.
  • अब फैंस शिवम दुबे के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के कमेंट सेक्शन में जाकर  गंदी-गंदी गालिया दे रहे हैं. यूज़र्स का मानना है कि सीएसके की हार की वजह दुबे हैं, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ खराब बल्लेबाज़ी की.
  • हालांकि अब दुबे गालियों से तंग आकर अपना कमेंट सेक्शन बंद कर चुके हैं.

खराब रहा था दुबे का प्रदर्शन

  • इस मैच में सीएसके 218 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन उसे प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए 201 रन बनाने थे. ऐसे में सीएसके की ओर से पांचवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे शिवम दुबे से खासा उम्मीदें थी.
  • लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. जब टीम के लिए तेज़ रन बनाने की ज़रूरत थी तब  दुबे अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष करते हुए देखे गए. उन्होंने 15 गेंद में 7 रनों की पारी खेली थी. इस दौरन दुबे के बल्ले से एक भी बड़ा शॉट नहीं निकला.

पूरे सीज़न किया शानदार प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 के आखिरी कुछ मुकाबले को छोड़ दें तो दुबे सीएसके के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया और लगातार कई बड़ी पारियां खेली.
  • लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भी किया गया. दुबे ने इस सीज़न खेले गए 14 मैच में 36 की औसत के साथ 396 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है.

ये भी पढ़ें: “चेन्नई में देख लेंगे…”, KKR से हारकर भी नहीं टूटा पैट कमिंस का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB को दी चेतावनी

Shivam Dube RCB vs CSK CSK vs RCB IPL 2024