VIDEO: "रोहित की तरह इसे भी आउट करो...", पाक फैंस ने शाहीन अफरीदी से कर डाली ऐसी मांग, इस खिलाड़ी का पहली गेंद पर चाहते हैं विकेट

Published - 02 Jan 2023, 01:19 PM

VIDEO: "रोहित की तरह इसे भी आउट करो...", पाक फैंस ने शाहीन अफरीदी से कर डाली ऐसी मांग, इस खिलाड़ी का...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बांये हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी20 विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 3 गेंदो में 3 छक्के जड़कर जीता जिताया मैच पाक की झोली से छीन लिया था। इस सेमीफाइनल में हार के साथ ही पाक टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई थी। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैन शाहीन से वेड को आउट कर बदला लेने की बात कह रही है।

रोहित की तरह ही वेड को करो आउट- फैंस

Shaheen Afridi gives update on his rehabilitation शाहीन अफरीदी ने दी अपनी फिटनेस पर अहम अपडेट, खास वीडियो किया शेयर

इस साल पाकिस्तान प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड कराची की टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं पाकिस्तान की हार का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी फैंस बेताब नजर आ रहे हैं और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से वेड से बदला लेने की बात कह रहे हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक लड़की शाहीन से कहा,

"मेरा शाहीन से सवाल है, हमारे पड़ोसी रोहित शर्मा जो कहते थे कि जब मैं पाकिस्तान का कोच बनूंगा तब उन्हें सिखाऊंगा, आपने उन्हें पहले ही ओवर में आउट कर दिया था। अब हम यही चाहते हैं कि मैथ्यू वेड ने जो आपको छक्के मारे थे, आप उनकी भी विकेट लें। यार, बस कुछ भी हो ये मैथ्यू को आउट करना है भाई।"

मैं नहीं तो हारिस लेगा विकेट- Shaheen Afridi

Cricket Image for VIDEO : 'मैथ्यू वेड ने आपको छक्के मारे थे, यार बस इसे आउट करना है भाई', खूबसूरत लड

पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक कार्य क्रम अटेंड किया। इस प्रोग्राम में एक फैन लड़की ने उनसे मैथ्यू वेड को लेकर एक सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा कि,

"ये आप लोगों की दुआएं है कि लाहौर कलंदर्स अपने सातवें साल में पीएसएल की ट्रॉफी जीता है। बाकी दूसरी बात, इंशाह अल्लाह, जैसे मैंने बोला इसके लिए कराची को उन्हें एक सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजना होगा और अगर वो मुझसे आउट नहीं हुआ तो हारिस (रऊफ) उसे संभाल लेगा।"

गौरतलब है कि फैंस पीएसएल में लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दे कि लाहौर की तरफ से शाहीन (Shaheen Afridi) खेलने वाले है तो कराची की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड खेलते हुए नजर आने वाले है।

Tagged:

psl 2023 Shaheen Afridi Haris Rauf Paksitan Cricket Team