RCB vs KKR: आईपीएल 2024 में गुरुवार को आरसीबी और केकेआर के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में केकेआर ने आईपीएल 2024 में घरेलू टीम की जीत का सिलसिला तोड़ते हुए आरसीबी को हराया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर बैंगलुरू को पिछले साल से उनके घर में हराने का रिकॉर्ड बरकरार रखा. आईपीएल का यह मैच ना सिर्फ अपने खेल की वजह से चर्चा में रहा बल्कि उससे भी ज्यादा यह मैदान में एक फैन की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहा, जब एक फैन दूल्हे के भेष में चिन्नास्वामी के मैदान पर मैच देखने पहुंचा, अब इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
RCB vs KKR मैच में दूल्हे बनकर पहुंचा फैन
- दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स ने आरसीबी बनाम केकेआर (RCB vs KKR) मैच देखते हुए अपनी तस्वीर शेयर की.
- तस्वीर में खास बात यह थी कि वह दूल्हे के लिबास में स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे हैं. आपको बता दें कि इस तस्वीर को दीपक कुमार नाम के शख्स ने शेयर किया है.
- उन्होंने सिर्फ शेरवानी ही नहीं बल्कि शादी का पूरा जोड़ा पहना हुआ है. उन्होंने सिर पर पगड़ी और गले में मोतियों की माला भी पहनी थी. इस वायरल तस्वीर को नीचे देखा जा सकता है.
I casually decided to wear sherwani to an IPL match 👍🏻 pic.twitter.com/oHBVizilbZ
— Deepak Kumaar (@immunewolf_) March 29, 2024
मैचों के दौरान अक्सर फैंस करते हैं फैंस
- आरसीबी बनाम केकेआर (RCB vs KKR) मैच के दौरान दीपक कि तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
- आपको बता दें कि आईपीएल में काफी समय से फैंस द्वारा ऐसा करते देखा जा रहा हैं. ये पहली बार नहीं है कि किसी फैन ने ऐसा किया हो.
- इससे पहले भी कई फैन मैदान पर ऐसा कर चुके हैं. मालूम हो कि हाल ही में आरसीबी बनाम पीकेबीएस मैच के दौरान एक फैन को विराट कोहली के पैर छूने के लिए सारी सुरक्षा को ताक पर रखते हुए मैदान में घुस गया था.
- इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.
विराट कोहली की शानदार पारी के बावजूद आरसीबी को झेलनी पड़ी हार
- आरसीबी बनाम केकेआर (RCB vs KKR) मैच की बात करें तो बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने मैदान पर 182 रन बनाए थे.
- विराट कोहली का 182 रनों का अहम योगदान रहा. मैच में उन्होंने 59 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए.
- यह इस सीजन में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था. लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आरसीसी मैच नहीं जीत सकी.
- 182 रनों का पीछा करते हुए केकेआर ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने बर्बाद कर दिया भारत के सबसे बड़े मैच विनर का करियर! पानी पिलाने के लायक भी नहीं समझा