मैच गया भाड़ में सेल्फ़ी लेना जरूरी है, विराट कोहली ने मारा SIX तो गेंद के साथ फोटोशूट करने लगा फैन, वायरल हुआ VIDEO

Published - 15 Jan 2023, 01:25 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:53 AM

Fan Took Selfie with Virat Kohli Six Ball

भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला केरल के तिरूवंतपुरम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से आतिशबाजी देखने को मिली। उनके सामने जो भी लंकाई गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए आया उसकी जमकर धुनाई हुई।

उन्होंन विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 46वां शतक ठोका और अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 74वां शतक जमाया। लेकिन, इसी बीच विराट कोहली के एक छक्के ने मैदान में बैठे एक फैन का दिन बना दिया है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने अपने फैन का बनाया दिन

Virat Kohli 45th ODI Century Sachin Tendulkar record in Danger See top 5 Centurions of One Day | विराट कोहली के 45वें शतक से खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, देखें ODI

विराट कोहली (Virat Kohli) ने केरल के तिरूवंतपुरम में अपने चौको-छक्को की गरजाहट से मैदान को हिला कर रख दिया है। कोहली ने मैदान का एक भी कोना ऐसा नहीं छोड़ा जहां विरोधी गेंदबाजो की जमकर खबर नहीं ली हो। जो भी गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने आया उसे मुंह की खानी पड़ी। उनके रौद्र रूप के आगे मेहमान टीम के परखच्चे उड़ गए। इसी कड़ी में विराट कोहली ने अपने एक फैन को आज एक अलग ही तोहफा दे डाला।

जिसे पाकर फैन के चेहरे पर एक अलग प्रकार की मुस्कान देखने को मिली। दरअसल, पारी का 46वां ओवर चल रहा था। तभी लहिरू कुमारा ने कोहली को पहली गेंद डाली जिसे उन्होंने मैदान के बाहर दर्शको में भेज दिया। इस दौरान यह गेंद एक फैन के हाथ में चली जाती है। फैन गेंद को लेकर सेल्फी लेने लगता है। जो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1614595305965776900?fbclid=IwAR2XrYDAGxD2rCQfCemw6-EnM49266cxYk31DwW6kMhMCO6dAsbRZpDB-IM

Virat Kohli ने खेली 166 रनो की नाबाद पारी

Virat Kohli Century: विराट कोहली का तूफान जारी, श्रीलंका के खिलाफ फिर जड़ा शतक, करियर की 46वीं सेंचुरी - Virat kohli 46th century in odi cricket india vs sri lanka 3rd odi

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे है। वह जिस टीम के खिलाफ खेल रहे है उन्हें उनके प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। मैदान पर कोहली के बल्ले में मानो एक नई उर्जा का संचार पैदा हो गया है। जिसे पाकर वह किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस नहस कर सकते है। कोहली ने मैदान के चारो तरफ शॉट खेलते हुए लंकाई गेंदबाजो की जमकर पिटाई की। उन्होंने 110 गेंदो का सामना करते हुए 166 रनो की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 13 चौके और 8 गगन चुंबी छक्के शामिल रहे।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli ind vs sri