पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलवाने के बाद Hardik Pandya की देश-विदेश में जमकर वाहवाही हो रही है। उनके विरोधी टीम के खिलाफ ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखने के बाद चारों तरफ उनका गुणगान हो रहा है। उनके दमदार परफॉर्मेंस की मदद से भारत 5 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रहा। इस जीत को फैंस ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अफगनिस्तानी फैन की है, जो जीत के बाद अपने टीवी पर हार्दिक को 'किस' करते हुए नजर आ रहा है।
Hardik Pandya के लिए अफगानिस्तान से आया प्यार
पाकिस्तान के खिलाफ 308 दिनों के बाद भारत को मिली जीत का जश्न दुनियाभर के फैंस ने मनाया। दुनियाभर में भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाने वाले प्रशंसकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जहां भारत के अलग-अलग शहरों में पटाखे फोड़े तो कुछ लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। वहीं पाकिस्तान में क्रिकेट फैंस ने टीवी तोड़ दिया।
लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो अफगानिस्तान से है, जिसमें एक अफगानी फैन भारत की जीत के बाद बेहद उत्सुक नजर आ रहा है। वह टीवी स्क्रीन पर हार्दिक पांड्या को किस कर अपनी जगह से उठे और कमरे से बाहर चले गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।
Congratulations to all our brothers. Indians And Afghans🇦🇫🇮🇳. We the people Afghanistan celebrating this victory with or friend country indian people. #India #ViratKohli𓃵 #pandya #INDvsPAK pic.twitter.com/FFI5VvKE0d
— A- (@arayankhani) August 28, 2022
फैन ने किया Hardik Pandya के विनिंग सिक्स का वीडियो कैद
जहां सोशल मीडिया पर फैंस के जश्न के खूब सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं उसी बीच मैच का एक और ऐसा वीडियो सामने आया है जो खूब सुखियों बटोरता रहा है। दरअसल ये वीडियो हार्दिक पांड्या के विनिंग सिक्स का है, जो उन्होंने 20 ओवर की चौथी गेंद पर टीम को जीत दिलाने और पारी का अंत करने के लिए जड़ा था। उनका ये वीडियो स्टेडियम में बैठे एक फैन ने उनके फोन के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
https://twitter.com/WhatsappGyani/status/1564139477487853569?ref_src=twsrc%5Etfw
ऐसा रहा Hardik Pandya का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या धाकड़ गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए तीन अहम विकेट झटके। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए चार चौको और एक छक्के की बदौलत 17 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.12 का रहा। पांड्या ने अपने इस दमदार प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। वहीं मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी इस आतिशी पारी का श्रेय एमएस धोनी को दिया।