Virat Kohli: कल यानि 8 सितम्बर को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गये एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने शानदार तरीके से 101 रनों की बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के बावजूद पिछली दो हार की वजह से टीम इंडिया पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने अपने शतकों की संख्या में इजाफा किया गौ. फैंस से ज्यादा विराट कोहली अपने 71वें इंटरनेशनल शतक के लिए बेताब थे.
कोहली (Virat Kohli) ने 1020 दिनों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली. यह पारी काफी ख़ास रही लेकिन कोहली के एक फैन के लिए यह शाम और भी खास रही और उन्हें अपने पसदीदा खिलाड़ी का ऑटोग्राफ मिल गया.
कोई एक करोड़ भी देगा तो भी नहीं बेचना
शानदार शतकीय पारी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा. ऐसे में एक फैन ने उनसे उनका साइन किया गया बैट माँगा तो कोहली (Virat Kohli) ने बिना कोई देर किये उन्हें ऑटोग्राफ वाला बैट गिफ्ट कर दिया. इसके बाद फैन ने कहा,
"जी मेरे हाथ में जो बैट वो वो विराट कोहली (Virat Kohli) भैया ने साइन करके दिया वो गिफ्ट के तौर पर दिया. मैं बहुत भाग्यशाली हूं की मुझे...उन्होंने आज सौ मारा, और आज उनका आखिरी मैच यूएई में था. इसलिए मुझे ये मुझे गिफ्ट किया और मैं बहुत भाग्यशाली हूं. मैनें तो उनसे बस एक स्पेशल रिक्वेस्ट किया था और उन्होंने मान ली.''
फिर उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी दिन बल्ला बेचना चाहेंगे. इस पर उन्होंने कहा,
"एक भाई इधर खड़े थे और उन लोगों ने मुझे इसका 4000-5000 दिरहम (1 दिरहम = INR 21.68) देने के लिए बोला. लेकिन ये मुझे बेचना नहीं है. कोई पांच लाख दिरहम (INR 1.08 करोड़) दे तो भी बेचना नहीं है.''
मेरे पास सहवाग और युवराज का भी बैट है
पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने आगे बताया की वो पिछले लगभग 8 9 साल से क्रिकेट बैट एकत्रित कर रहे है. उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ किये गये बैट मौजूद है जिसमें वर्ल्ड कप विजेता भी शामिल है. उन्होंने कहा,
"मेरे पास लगभग 150 से ज्यादा बैट है. मैच पिछले 8-9 सालों से बैट कलेक्ट कर रहा हूँ. मेरे पास इमरान खान का बल्ला है. शाहिद अफरीदी का भी. भारतीय खिलाड़ियों में मेरे पास वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह के है."