विराट के कमरे का वीडियो हुआ लीक, अंजान शख्स ने चुपके से की घटिया हरकत, गुस्से में कोहली ने लगाई फटकार

Published - 31 Oct 2022, 05:41 AM

Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के दुनियभर में करोड़ों फैंस हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहते हैं। किंग कोहली से मिलने के लिए फैंस किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं।

वहीं हाल ही में भारतीय टीम के इस बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक फैन विराट के होटल रूम में घुस गया। इस वीडियो को देखने के बाद विराट का गुस्सा फूटा और उन्होंने फैंस को चेतावनी दे डाली। आइए विस्तार में जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा.......

Virat Kohli की निजता का उड़ा मजाक, तो बल्लेबाज का फूटा गुस्सा

Virat Kohli

दरअसल, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के होटल में ठहराया हुआ है। वहीं हाल ही में एक वीडियो सामना आया है। यह वीडियो विराट कोहली के रूम का है, जहां वह रुके हुए हैं। वीडियो में एक फैन किंग कोहली के कमरे का दौरा कर रहा है और वहां रखी हर चीज को वीडियो में दिखाया गया है।

ऐसे में अपने रूम का वीडियो देखने के बाद पूर्व कप्तान काफी निराश और भड़के हुए नजर आए। उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि वह इस घटना के बाद अपनी निजता को लेकर बहुत डरे हुए हैं। उन्होंने (Virat Kohli) वीडियो शेयर कर लिखा,

“मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्साहित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की। लेकिन यह वीडियो भयावह है और इसने मुझे अपनी गोपनीयता के बारे में खतरा महशूस कराया है। अगर मैं अपने होटल के कमरे में गोपनीयता नहीं रख सकता, तो मैं वास्तव में किसी भी व्यक्तिगत स्थान की उम्मीद कहां कर सकता हूं?? मैं इस तरह से ठीक नहीं हूं। ये मेरी निजता पर हमला है। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन के लिए एक वस्तु के रूप में न मानें।”

Virat Kohli ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास

Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से भले ही बड़ी पारी देखने को नहीं मिली, लेकिन महज 12 रन की पारी खेलकर वह कीर्तिमान बन गए हैं। दरअसल, वह महेला जयवर्धने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि महेला के रिकॉर्ड को तोड़ने से किंग कोहली महज 15 रन ही पीछे हैं। क्योंकि विराट के नाम अब टी20 विश्वकप में 1001 रन दर्ज हो गए हैं, जबकि महेला ने इस टूर्नामेंट में 1016 रन बनाए हैं। ऐसे में महेला का रिकॉर्ड तोड़ना किंग कोहली के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india ICC T20 Worldcup 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर