भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में शतक लगाकर अपने तीन साल से चल रहे शतकों के सूखे को खत्म कर दिया है। शर्मा के इस 30वें वनडे अंतर्राष्ट्रीय शतक की मदद से ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 385/9 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इसके विपरीत न्यूजीलैंड की टीम 90 रनों के भारी मार्जिन से पीछे रह कर और 3-0 से इस सीरीज में हार का सामना करा पड़ा। लेकिन, आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। उनकी सेंचुरी की खुशी फैंस में भी देखने को मिली। एक फैन ने इस शतक की खुशी में दावत तक कर दी। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।
रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंचे Rohit Sharma
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 50 ओवर के प्रारूप में अपना 30 वां शतक जड़कर एक ओर रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और हीटर बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के 30 शतकों की भी बराबरी कर ली। बता दें रिकी पोंटिंग ने भी अपने करियर के कुल 30 शतक पूरे किए हैं। अब रोहित से इस रिकॉर्ड में केवल विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर ही आगे हैं।
Rohit Sharma के 30वें वनडे शतक पर फैन ने दी दावत
❣️#Cricket #RohitSharma #INDvNZ #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/HadcWKNvQP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 26, 2023
आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा का शतक देखकर उनके फैंस भी खुशी से बाग-बाग हो गए हैं और शायद यही कारण है कि उनके फैंस भी अलग-अलग तरीके से इस शतक की बाद खुशी मना रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई प्रकार की खास तस्वीरें भी वायरल होने लगी। इन तस्वीरों में यह भी देखा जा सकता है कि कई सारे फैंस ने रोहित के शतक के मौके पर कुछ जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट भी बांटे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक फैन ने चेन्नई में स्थित एक एनजीओ थगाम फाउंडेशन के साथ कॉन्ट्रिब्यूट किया है, जिसने राज्य में कुछ जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया। भोजन के इन पैकेट के ऊपर एक स्टिकर पर भी लिखा हुआ देखा गया जिसमें लिखा था कि, 'रोहित शर्मा की कमबैक सेंचुरी'। फैन के इस काम ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया।
शतक में 6 छक्के भी शामिल
भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के बाद यदि कोई बल्लेबाज हैं, जिसकी पहचान छक्कों से होती हों। तो वो नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ही है। उन्हें हिट-मैन के नाम से भी जाना जाता है। रोहित ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखरी ओडीआई मैच में 6 बड़े-बड़े आतिशी छक्के भी ठोके। उन्होंने इस मैच में कुल 101 रनों की पारी खेली और उसमें 9 चौके भी शामिल हैं।