"पंड्या हटाओ रोहित को लाओ", हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने गंवाया जीता हुआ मैच, तो फैंस ने उठाई खास मांग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"पंड्या हटाओ रोहित को लाओ", Hardik Pandya की कप्तानी में मुंबई ने गंवाया जीता हुआ मैच, तो फैंस ने उठाई खास मांग

Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का बेहद रोमांचक मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला गया. ये मैच हार्दिक पांड्या के लिए बेहद खास था. मुंबई इंडियंस के कप्तान के रुप में ये उनका पहला मैच था और मैच उनकी पुरानी टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ था. लेकिन ये मैच हार्दिक के लिए यादगार नहीं रहा. इस मैच में मुंबई को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फैंस ट्रोल कर रहे हैं.

बतौर कप्तान फ्लॉप रहे Hardik Pandya

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सफल के कुछ निर्णयों ने फैंस को उनकी आलोचना का अवसर दे दिया.
  • जिन फैसलों पर हार्दिक की आलोचना हुई उसमें जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी की शुरुआत न करवाना. रोहित शर्मा को फिल्डिंग के दौरान हमेशा अलग अलग जगहों पर भेजना.
  • गेंदबाजो का रोटेशन अहम रहा. इन फैसलों की वजह से हार्दिक पांड्या को फैंस ने जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया. पूरे स्टेडियम में रोहित रोहित के नारे गूंजते रहे.

बतौर खिलाड़ी भी फ्लॉप रहे

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान के साथ साथ बतौर खिलाड़ी भी असफल रहे.
  • गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले हार्दिक 3 ओवर में 30 रन लुटाने के बावजूद एक विकेट भी नहीं ले सके.
  • वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी हार्दिक का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा.
  • आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन की जरुरत थी.
  • उमेश यादव की पहली 2 गेंदों पर हार्दिक 10 रन बनाने में सफल रहे लेकिन बाकी के 4 गेंदों पर 9 रन वे नहीं बना सके और अपना विकेट फेंक चलते बने.
  • इस वजह से गुजरात को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- “हम तो बस टुकड़ों में…”, राजस्थान से मिली हार के बाद केएल राहुल ने झाड़ा पल्ला, खुद नहीं बल्कि इन्हें माना जिम्मेदार

रोहित-बुमराह का शानदार खेल

  • रोहित शर्मा बेशक मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं लेकिन टीम की जीत के लिए वे अपनी जिम्मेदारी नहीं भूले हैं.
  • ईशान किशन का विकेट पहले ओवर में खोकर मुंबई इंडियंस मुश्किल में दिख रही थी लेकिन रोहित ने मोर्चा संभाला और 29 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 43 रन की पारी खेली.
  • उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है.
  • जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन भी मैच में शानदार रहा.
  • बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए और इसी वजह से गुजरात को 168 पर रोका जा सका.

रोहित को बनाओ कप्तान

  • गुजरात-मुंबई के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया.
  • मैच के दौरान सिर्फ रोहित रोहित के नारे लगे.
  • वहीं मुबंई की हार के बाद फैंस ने रोहित शर्मा को फिर से टीम की कमान सौंपने का नारा भी लगाया गया.

मैच पर एक नजर

  • मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
  • गुजरात ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना सकी और मैच 6 रन से हार गई.
  • गुजरात के लिए 45 रन बनाने वाले साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- “ये तुझसे ज्यादा वफादार है”, LIVE मैच में घुस आए कुत्ते ने हार्दिक पंड्या को किया इग्नोर, फैंस ने जमकर लिए मजे

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians jasprit bumrah GT vs MI