World Cup 2023: विश्व के सबसे बड़े ज्योतिषी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन
World Cup 2023: विश्व के सबसे बड़े ज्योतिषी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, इतिहास में पहली बार भारत विश्व कप 2023 की संयुक्त रूप से मेज़बानी कर रहा है. इससे पहले भारत ने पड़ोसी देश के साथ मिलकर विश्व कप की मेज़बानी संभाली है. हालांकि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) शुरु होने से पहले कई क्रिकेट पंडित 2023 विश्वविजेता टीम के बारे में भविष्यवाणी कर चुके हैं. अब इस कड़ी में दुनिया के मशहूर ज्योतिष का नाम जुड़ गया. ये ज्योतिष 2011, 2015 और 2019 विश्व कप की स्टीक भविष्यवाणी कर चुका है.

पूर्व में विश्व कप की स्टीक भविष्यवाणी कर चुका है ये ज्योतिष

World Cup 2023 (11)

दुनिया के मशहूर ज्योतिष ग्रीनस्टोन लोबो ने साल 2011 विश्व कप में भारत की जीतने की भविष्यवाणी की थी, इसके बाद विश्व कप-2015 में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सबसे मज़बूत दावेदार बताया था. इसके अलावा उन्होंने विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के साथ-साथ तीन देशों का नाम बताया था और इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 में विश्व विजेता बनी थी. बता दें कि उन्होंने पिछले तीन संस्करण में मेज़बान टीम को ही सबसे बड़ा दावेदार बताया है. अब क्या ग्रीनस्टोन लोबो भारत के बारे मे विश्व कप 2023 में भविष्यवाणी करेंगे या नहीं?  देखना दिलचस्प होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket Addictor (@cricaddictor)

10 टीमों में है टक्कर

World Cup 2023 (9)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का पहला मैच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. करीब 45 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें एक दूसरे से भिड़ने वाली है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, आफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका जैसे देश एक दूसरे से भिड़ेंगे. पहला मैच डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा.

क्रिकेट पंडितो का अलग दावा

Team India (25)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आयोजन भारत में हो रहा है इस लिहाज़ से क्रिकेट के पंडितों ने भारत को ही सबसे बड़ा दावेदार बताया है. टीम इंडिया को घर में हराना किसी भी टीम के लिए बहुत हेवी टास्क होने वाला है. टीम इंडिया विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से एक दिन पहले आई बुरी खबर, शार्दुल ठाकुर बाहर, अब ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा