"चल दफा हो जा यहां से..." आवेश खान की शॉर्ट गेंद पर फखर जमां ने दिया विकेट, तो भारतीय फैंस में दौड़ी खुशियों की लहर

Published - 28 Aug 2022, 04:05 PM

Fakhar Zaman

दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत की। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान की टीम को दूसरा विकेट स्टार बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) के रूप में लगा। बाबर के आउट हो जाने के बाद जहां पाकिस्तानी फैंस को उनसे बड़ी और शानदार पारी की उम्मीद थी, वहीं वह टीम के लिए 10 रन की पारी खेल आवेश की गेंद पर आउट हो गए।

Fakhar Zaman हुए आवेश खान के सामने फ्लॉप

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बाबर आजम की टीम को पहले गेंदबाजी का मौका दिया। पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम भले ही पहले ओवर में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई, लेकिन टीम ने विरोधी टीम के दो स्टार बल्लेबाजों को पावरपले में ही पवेलियन लौटा दिया।

जहां पहले टीम ने बाबर का विकेट लिया, वहीं आवेश खान ने फखर जमान (Fakhar Zaman) के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलवाई। आवेश ने फखर का को पाक टीम की पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। भारतीय तेज गेंदबाज ने इस ओवर में जमान (Fakhar Zaman) को अतिरिक्त बाउंस के साथ शॉर्ट गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज शॉर्ट जड़ना चाहते थे।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद उनके बल्ले से लगकर दिनेश कार्तिक के हाथों में चली गई। हालांकि, न तो गेंदबाज ने अपील की और न ही कार्तिक ने। मगर फखर ने खुद को आउट करार दिया और खेल भावना दिखाई। पावरप्ले की समाप्ति पर यानी पहले छह ओवर के बाद पाकिस्तान दो विकेट के नुकसान पर 43 रन बना सकी।

Fakhar Zaman के आउट होने पर फैंस ने दिए रिएक्शन

https://twitter.com/Mubashar_says/status/1563899553346117632

https://twitter.com/SyedaTasbih/status/1563899476091322369

https://twitter.com/Aadii_1727/status/1563904343039934468

Tagged:

IND vs PAK Asia Cup 2022 ind vs pak 2022 Fakhar Zaman
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर