New Update
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व ने टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही है. पाक टीम अपना पहला मैच मैच 6 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद बाबर सेना को रोहित शर्मा की इंडियन आर्मी से भिड़ना है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी चक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, एक पाक खिलाड़ी ऐसा है जो टीम इंडिया के खिलाफ घातक साबित हो सकता है. जिसने बड़े मैचों में भारत के खिलाफ अपने बेस्ट दिया है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं....
Babar Azam नहीं ये खिलाड़ी भारत के लिए होगा बड़ा खतरा
- भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को हाईप्रोफाइल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच पर विश्व भर की निगाहें रहने वाली है.
- पाकिस्तान की टीम को रोहित शर्मा बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेने वाली है. क्योंकि, उनके पास भी धुरंधर बल्लेबाजों की भरमार है.
- ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों के निगाहे घातक बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) पर रहने वाली है.
- क्योंकि जब वह एक बार सेट हो जाते हैं तो विराट कोहली की तरह कब मैच निकालकर ले जाते हैं. उसकी विपक्षी टीम को कोई भनक भी नहीं लगने देते हैं.
- मगर ऐसे में बाबर आजम से ज्यादा बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं.
- फखर को तूफानी बल्लेबाजी करना पसंद है. उनको टी20 प्रारूप काफी सूट भी करता है. उन्हें बड़े बड़े हिट्स लगाते हुए देखा जा चुका है.
- अगर उनका बल्ला 9 जून को चल जाता है तो वह भारत के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
भारत के खिलाफ है कुछ ऐसा रिकार्ड
- फखर जमान (Fakhar Zaman) पाकिस्तान की बैटिंग ऑर्डर की रीढ माना जाता है. वह बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं.
- उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 88 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1815 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक भी देखने को मिले.
- वहीं भारत के खिलाफ फखर जमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 2 बार बैटिंग करने का मौका मिला,
- इस दौरान वह कुछ खास नहीं कर पाए और 25 रन ही बना सके. हालांकि यह प्रदर्शन निराशाजन है. लेकिन, उनकी क्षमता को कम नहीं आंका जा सकता है.