IND vs PAK: पाकिस्तान के ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं टीम इंडिया का घमंड, एक तो रोहित-विराट का है बरसों पुराना दुश्मन

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs PAK: पाकिस्तान के ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं टीम इंडिया का घमंड, एक तो रोहित-विराट का है बरसों पुराना दुश्मन

IND vs PAK : टीम इंडिया 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ माह मुकाबला खेलने वाली है। अब तक जब भी दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं, भारत का पलड़ा भारी रहा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान सात बार आमने-सामने हुए हैं। पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ एक बार हराया है, जबकि सभी मैच भारत ने जीते हैं। ऐसे में मेगा इवेंट में भारत का पलड़ा भारी है। लेकिन आगामी वर्ल्ड कप में होने वाले महा मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से खतरा है। खासकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए तीन खिलाड़ी अधिक खतरा साबित हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं

IND vs PAK: भारत के लिए खतरा बनेंगे ये 3 खिलाड़ी

मोहम्मद आमिर

इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में 32 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी जगह मिली है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अक्सर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ परेशानियों का सामना करना पड़ा है। खास तौर पर टॉप 3 बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा अक्सर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए हैं।

इसके अलावा मोहम्मद आमिर का भारत के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। मालूम हो कि आमिर ने भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने 16 रन देकर 3 अहम विकेट लिए थे। ऐसे में आगामी भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK)मैच में टीम इंडिया को उनसे खतरा हो सकता है।

नसीम शाह

सिर्फ मोहम्मद आमिर ही नहीं, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी नसीम शाह के खिलाफ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि अब तक नसीम शाह का भारत से 5 बार सामना हुआ है। पांचों बार भारत को उनके खिलाफ परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

नसीम शाह ने भारत के खिलाफ 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी 6 की रही है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह भारत के खिलाफ कितने किफायती और शानदार हैं। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में नसीम से सतर्क रहना होगा।

फखर जमान

मोहम्मद आमिर और नसीम शाह के अलावा फखर जमान भी आगामी टूर्नामेंट में भारत (IND vs PAK) के लिए बड़ा खतरा हैं। फखर जमान ने कई बार भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही वह शानदार फॉर्म में हैं। उनका बल्ला जमकर धमाल मचा रहा है।

अगर भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें तो फखर ने भारत के खिलाफ अब तक 9 मैच खेले हैं। उन पारियों में उन्होंने 84 की स्ट्राइक रेट और 34 की औसत से 259 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है। इस तरह वह भी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की जगह ये विकेटकीपर था T20 वर्ल्ड कप में चुने जाने लायक, दोगुनी कर देता टीम इंडिया की ताकत  

mohammad amir Fakhar Zaman IND vs PAK Naseem Shah