टी20 वर्ल्डकप 2022 में सबसे बड़ा और हाई वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में इस अहम मुकाबले को लेकर सभी प्रकार की तैयारी जारी है। इस बीच चिर प्रतिद्वंदीयों की भिड़ंत से पहले पाकिस्तान के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने स्पिन गेंदबाज उस्मान कादिर के चोटिल होने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को 15 सदस्यीय मुख्य दल में शामिल कर लिया है।
उस्मान कादिर की जगह Fakhar Zaman हुए टीम में शामिल
फखर जमान (Fakhar Zaman) को पहले रिजर्व की सूची में रखा गया था क्योंकि वह घुटने की चोट से उबर रहे थे। अब जब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं तो उन्हें टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के 15 सदस्यीय मुख्य दल में शामिल किया गया है। इस बीच, उस्मान कादिर अपने दाहिने अंगूठे पर एक हेयरलाइन फ्रैक्चर से उबरने में विफल रहने के बाद अब तीन यात्रा रिजर्व में शामिल कर दिए गए हैं।
कादिर को 25 सितंबर को कराची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 आई के दौरान चोट लग गई थी, और पीसीबी के एक बयान में कहा गया था कि वह 22 अक्टूबर तक चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जिसके बाद पाकिस्तान ने उनकी जगह फखर (Fakhar Zaman) को आधिकारिक रूप से टीम में शामिल कर दिया है।
शनिवार को पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ेंगे शाहीन अफरीदी और फखर जमान
इसके साथ ही आपको बता दें कि फखर जमान (Fakhar Zaman) की तरह घुटने की चोट से ठीक हुए शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) शनिवार को ब्रिस्बेन में विश्व कप टीम के साथ जुड़ेंगे। शाहीन एशिया कप 2022 से पहले ही चोटिल हो गए थे तो वहीं फखर की चोट इस टूर्नामेंट के बाद उभरी थी। अब वे दोनों पाकिस्तान के आधिकारिक अभ्यास खेलों के लिए उपलब्ध होंगे, आपको बता दें कि पाकिस्तान 17 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ और फिर 19 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाला है।
टी20 विश्वकप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद
अतिरिक्त रक्षित खिलाड़ी - मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी