बाबर आजम ने कर दिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर पोस्ट से मची खलबली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Babar Azam ने कर दिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर पोस्ट से मची खलबली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं।  इस साल अब तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल सका है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। ऐसे प्रदर्शन के चलते बाबर आजम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब उनको लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के मुताबिक उन्होंने (Babar Azam) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

Babar Azam ने लिया टेस्ट से संन्यास!

  • बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज की चार पारियों में बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला खामोश रहा। इसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है।
  • इस बीच अब एक्स (पहले ट्विटर) पर बाबर आजम को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, ये सिर्फ फैंस द्वारा किया गया एक मजाक है।
  • यह ट्वीट बाबर आजम के नाम के फेक अकाउंट से पोस्ट हुआ है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की टीम में जगह पर सवाल उठ रहे हैं।
  • वायरल हो रहे पोस्ट में कहा, काफी समय तक सोचने के बाद मैंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है। लगातार दो साल तक संघर्ष करने के बाद मैंने ये फैसला किया है।

Babar Azam का रिटायरमेंट पोस्ट हुआ वायरल

  • फैंस को धन्यवाद बोलते हुए आगे बताया, मुझे अपनी फॉर्म पाने और टेस्ट क्षेत्र में वह प्रभाव डालने के लिए मेहनत-मशक्कत करना पड़ा जिसकी मैं हमेशा से इच्छा रखता था।
  • टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे करियर के सबसे बड़े सम्मानों में से एक रहा है। मैं अपने साथियों, कोचों और विशेष रूप फैंस के समर्थन और प्यार के लिए बहुत आभारी हूं।
  • आपका प्रोत्साहन मेरे लिए शक्ति का स्रोत रहा है, और इस कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहने के लिए मैं आपको जितना धन्यवाद दूं, उतना कम है।

फैंस को कहा धन्यवाद

  • फेक पोस्ट में दावा किया गया कि, क्रिकेट मेरे जीवन का जुनून रहा है और यह निर्णय लेना आसान नहीं था। मेरा मानना ​​है कि यह खेल के अन्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने और विभिन्न तरीकों से योगदान देने का सही समय है।
  • खेल के प्रति मेरी कमीटमेंट अटल है और मैं अन्य क्षमताओं में क्रिकेट की सेवा और समर्थन जारी रखने के लिए तत्पर हूं। आपके अटूट समर्थन और समझ के लिए एक बार फिर धन्यवाद।
  • मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि भविष्य में क्या होगा और उन प्रारूपों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं जहां मैं सबसे प्रभावी ढंग से योगदान दे सकता हूं।

यह भी पढ़ें: चंद मैचों के बाद राजा से रंक बने टीम इंडिया के ये 3 स्टार खिलाड़ी, पैसों के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या-ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज! इन 19 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

babar azam Pakistan Cricket Team pak vs ban PAK vs BAN 2024