Fake IPL: भारत में खेले जा रहे फेक IPL का हुआ भांडाफोड़, रूस से है इसका लिंक, पुलिस ने एक के बाद एक दिए चौंकाने वाले बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Fake IPL in gujarat laborers playing fake match for 400 rupees in vadnagar russia betting connection

Fake IPL: क्रिकेट जैसे खेल में आपने बड़े-बड़े स्तर पर सट्टेबाजी देखी होगी. खासकर अंतरराष्ट्रीय स्तर और आईपीएल जैसे क्रिकेट के बड़े प्लेटफॉर्म से आपने सट्टे की खबरें देखी भी होंगी और सुनी भी होगी. लेकिन, अब जो खबर आई है उसके बारे में जानने के बाद तो शायद आप भी हैरान रह जाएं.

जी हां गुजरात में एक ऐसे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जहां एक फर्जी आईपीएल (Fake IPL) चल रहा था. इस सट्टेबाजी में विदेशी लोगों को भी फंसा लिया गया था. अब मामला सामने आने के बाद कईयों की गिरफ्तारी भी हुई है. क्या है पूरी खबर जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

Fake IPL के लिए मजदूरों को मैदान पर उतारा जाता था

 Fake IPL in gujarat laborers playing

दरअसल गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में ये पूरा फर्जी आईपीएल का खेल चल रहा था. जिसमें रूस के लोगों को भी सट्टेबाजी के जाल में फंसा लिया गया. अब पुलिस ने इसका खुलासा किया है और 4 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फर्जी क्रिकेट लीग को आयोजित कराने के लिए एक खेत को किराए पर लिया गया था और मैच खेलने के लिए मजदूरों को हर मुकाबले के लिए 400 रुपये दिए जा रहे थे.

मैच के दौरान मजदूरों को जर्सियां पहनाकर मैदान में उतारा गया और फर्जी अंपायर भी रखे गए, जो पूरे मैच में अपनी भूमिका निभा रहे थे. इस फर्जी लीग को क्रिकेट जैसा दिखाने के लिए पीछे से ऑडियो इफेक्ट भी बजाए जाते थे. सब मिलाकर पूरी कोशिश थी कि लोगों को लगे की वाकई ये असली आईपीएल (Fake IPL) खेला जा रहा है.

YouTube पर किया जाता था मैच का लाइव टेलिकास्ट

Live telecast of fake IPL was done on YouTube

मामले के खुलासे में और भी कई जानकारी सामने आई है जो आपके होश उड़ा सकती है. दरअसल इस फर्जी आईपीएल मैच (Fake IPL Match) को शूट करने के लिए एचडी कैमरे तक लगाए गए थे और मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट यूट्यूब पर किया जा रहा था. इसके लिए CRICHEROES नाम के ऐप पर सेंचुरी हीटर नाम की टीम को रजिस्टर किया गया था.

पूरा माजरा सामने आने के बाद पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शोएब दावड़ा नाम के शख्स ने सट्टे के लिए पूरा मैदान तैयार किया था और 20-20 ओवर का मैच खेला जा रहा था. इस मैच में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पहले से ही बता दिया गया था कि उन्हें किस तरह से खेलना है, कब आउट होना है और कब कितने रन बनाना है.

रूस से भी है Fake IPL का ताल्लुक, अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का भी हो सकती है इसमें शामिल

Fake IPL

गुजरात में चल रहे इस फर्जी आईपीएल के तार रूस से भी जुड़े हैं. साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि ठगों ने रूस के तीन शहरों टवेर, वोरोनिश और मॉस्को के लोगों को अपने जाल में फंसाया था और सट्टेबाजी कराई थी. मेहसाणा पुलिस ने गुप्त सूचना पर पूरे रैकेट को पर्दाफाश किया अब तक 3 लाख रुपये के साथ 4 लोगों को मौके से अपनी गिरफ्त में लिया है.

इस पूरे सट्टेबाजी मामले में मेहसाणा पुलिस फर्जी लीग (Fake IPL) मैच के जरिए चल रही मामले की जांच कर रही है और 5 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर चुकी है. हालांकि पुलिस का भी मानना है कि इस सट्टेबाजी में किसी अंतरराष्ट्रीय रैकेट का नाम आने की संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता है.