भारत से पिटाई खाने वाले फहीम अशरफ का नया अंदाज, चीते की रफ्तार से पकड़ी परेरा की कैच, VIDEO देख दंग भारतीय
Published - 23 Sep 2025, 09:42 PM | Updated - 23 Sep 2025, 10:33 PM

Table of Contents
Faheem Ashraf: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच नंबर तीन इस समय पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच अबू धाबी में मौजूद शेख जयाद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि उन्हें गेंदबाजों ने एक दम सही साबित किया।
पाकिस्तान ने श्रीलंका की आधी टीम 58 के स्कोर पर पवेलियन भेज दी है, लेकिन इस मैच में मैन इन ग्रीन के ऑलराउंडर फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) का एक नया अंदाज देखने को मिला। जो खिलाड़ी भारत के खिलाफ फ्लॉप रह रहा था उसने श्रीलंका सामने आते ही चीते की रफ्तार से परेरा का अद्भुत कैच लपक लिया है।
Faheem Ashraf का नया अंदाज
भारत के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने श्रीलंका के खिलाफ गजब की फुर्ति दिखाते हुए परेरा का एक कमाल का कैच पकड़ा। पावर प्ले का अंतिम ओवर डालने आए हारिस रऊफ के ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल परेरा मिड ऑन की ओर फ्लिक करते हैं, लेकिन गेंद थोड़ा फंसकर आने के कारण यह शॉट सही से नहीं लगा और गेंद मिड ऑन के बाईं ओर चली गई।
वहीं, मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे फहीम (Faheem Ashraf) ने बाईं और डाइव लगाकर परेरा का अद्भुत कैच पकड़ दिया। सोशल मीडिया पर फहीम के इस कैच की जमकर सराहना की जा रही है, जबकि जो भी फैन इस वीडियो को देख रहा है, वह अपनी आखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है, क्योंकि इससे एक मैच पहले भारत के खिलाफ यही फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने शर्मनाक फील्डिंग से पाकिस्तानी फैंस को काफी निराश किया था।
Is there anything Faheem Ashraf can’t do ? What a catch !! pic.twitter.com/eTHEddeDfW
— Rana Shazib (@RanaShazibKhan) September 23, 2025
भारत के खिलाफ किया था निराश
सुपर-4 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत के साथ हुआ था, जहां पर उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बनाए थे, जिसे युवा भारत ने आसानी से हासिल कर लिया था।
हालांकि, इस मैच में पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर माने जाने वाले फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) से पाकिस्तानी फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
फहीम ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ 4 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 31 रन देकर केवल एक विकेट हासिल किया था। वहीं, इस मैच में फहीम (Faheem Ashraf) फील्डिंग में भी अधिक योगदान नहीं दे सके थे, जिसका खामियाजा उनकी टीम को भारत के हाथों शर्मनाक हार झेलकर उठाना पड़ा था।
फ्लॉप रहे हैं परेरा
श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज कुसल परेरा एशिया कप 2025 में एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं। इस टूर्नामेंट में परेरा से श्रीलंकाई प्रशंसक शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हर बार उन्होंने अपने प्रशंसकों को सिर्फ निराशा ही थमाई है। एशिया कप 2025 में परेरा ने 5 पारियों में 17.60 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 88 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 28 रन था, जो कि अफगानिस्तान के खिलाफ आया था। इसके बाद बांग्लादेश, हांगकांग जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ भी वह रन बनाने में असफल रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि परेरा के इस फ्लॉप शो के बाद मुख्य कोच सनथ जयसूर्या उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी करते हैं या फिर उन्हें भारत के खिलाफ आखिरी मौका दिया जाता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर