RCB को फाइनल तक ना पहुंचा पाने पर इमोशनल हुए Faf Duplessis, फैंस के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Mohit Kumar
New Update
Faf duplessis Emotional Message to RCB Fans

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस के लिए अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीतते हुए देखने का इंतजार अब और लंबा हो गया है। आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेटों से करारी शिकस्त मिली है।

जिसके बाद एक बार फिर बैंगलोर के फैंस का दिल टूट गया है, लेकिन इसी बीच मौजूदा सीजन में पहली बार RCB की कप्तानी कर रहे फाफ डुप्लेसिस पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान इमोशनल हो गए और उन्होंने बोल्ड आर्मी के चाहने वालों के लिए दिल छू लेने वाली बाते कही हैं।

RCB के फैंस के लिए फाफ ने दिया इमोशनल मैसेज

IPL 2022: Faf Du Plessis' 96 Powers RCB to 181/6 Against Lucknow Super Giants

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2022 कई मायनों में एक यादगार सीजन बन गया है। इस साल एक लंबे समय के बाद विराट कोहली इस टीम का नेतृत्व करते हुए नजर नहीं आए, जो की शुरुआत में हर समर्थक के लिए अलग अनुभव था। आरसीबी ने 15वें सीजन की शुरुआत धमाकेदार की थी, पहले 4 में से 3 मुकाबले जीतकर टीम ने अपना दम दिखाया।

लेकिन बीच में लगातार 3 हार के बाद कारवां लड़खड़ा तो अंत के 5 में से 4 मुकाबले जीतकर क्वालीफायर-2 तक अपना सफर जारी रखा। इस दौरान हर साल की तरह फैंस ने जमकर अपना प्यार लुटाया जिसके बारे में कप्तान फाफ ने इस साल के आखिरी मैच में जिक्र किया। उन्होंने कहा,

RCB के लिए शानदार सीजन। वास्तव में गर्व है। मेरा पहला सीजन आ रहा है और हम जहां भी जाते हैं वहां प्रशंसक कितने खास होते हैं । भारत के लोगों के प्रति हमारे मन में गहरा सम्मान है। यह भारतीय संस्कृति का बहुत अच्छा हिस्सा है, DC vs MI के दौरान आरसीबी आरसीबी से हम मंत्रमुग्ध हो गए और खिलाड़ी भावुक हो गए। भारत में एक क्रिकेटर के रूप में आपको जो समर्थन मिलता है वह उल्लेखनीय है। सभी ने बहुत अच्छा किया, बहुत-बहुत धन्यवाद। 

"भारतीय क्रिकेट का भविष्य शानदार है" - फाफ डुप्लेसिस

Dinesh Karthik on Rajat Patidar

इसके साथ ही फाफ डुप्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की भी खूब सराहना की है। क्योंकि इस साल RCB के दिग्गजों से ज्यादा युवा प्रतिभाओं ने उन्हें मैच जिताकर दिए हैं, जिसमे रजत पाटीदार और शाहबाज अहमद उल्लेखनीय नामों में से एक है, इनके बारे में बात करते हुए फाफ ने कहा,

हमारी टीम में अच्छी युवा प्रतिभाएं हैं, जाहिर तौर पर 3 साल की योजना के साथ यही आप अधिकतम करने की कोशिश करते हैं कि आप खिलाड़ियों को तराशे जो सुपरस्टार में बदल सकते हैं। हमने देखा है कि जब से रजत आया है, वे बहुत शानदार रहा है। भारतीय क्रिकेट का शानदार भविष्य है, आईपीएल के बाद आप हमेशा तीन भारतीय टीमों को चुन सकते हैं, जिसमें युवा प्रतिभाएं आ रही हैं। जब मैं फ्रैंचाइज़ी में शामिल हुआ तो यह सबसे स्पष्ट बात थी।

RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2022 RR vs RCB RR vs RCB Latest RR vs RCB Latest News Royal Challengers Bangalore 2022 RR vs RCB Qualifier 2 IPL 2022 RR vs RCB Latest IPL 2022 RR vs RCB Qualifier 2 Result