फाफ डू प्लेसिस और उनकी पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी, बोले नहीं दोहराऊंगा वो बात

author-image
पाकस
New Update
फाफ डू प्लेसिस और उनकी पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी, बोले नहीं दोहराऊंगा वो बात

दक्षिण अफ्रीका पूर्व कप्तान और मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf Duplessis) ने कई बार मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. एबी डिविलियर्स के हटने के बाद से उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने टीम को हर तरह से मजबूत बनाने की कोशिश की थी. लेकिन, कहते हैं ना कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता. ठीक उसी तरह कई ऐसे मौके भी आए जब वो चाह कर भी टीम को जीत नहीं दिला सके. एक ऐसा ही वाक्या उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया था, जब उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी ही मिल गई थी.

फाफ डू प्लेसिस (Faf Duplessis) और पत्नी को सोशल मीडिया पर मिली थी धमकी

faf and wife

क्रिकइंफो को बताए गए एक साक्षात्कार में Faf Duplessis ने बताया था कि 2011 के क्रिकेट विश्व कप में जब उनकी टीम न्यूजीलैंड से हार गई थी. तब उनको और उनकी पत्नी इमारी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी. सिर्फ इतना ही नहीं उन दोनों को बहुत ही आपत्तिजनक बातें भी कही गई थीं. यहां तक कि अब वो उन बातों को दोहराना भी नहीं चाहते हैं. इन सभी बातों के कारण दोनों पति-पत्नी अंतर्मुखी बन गए थे. लोगों से ज्यादा मिलना-जुलना ही बंद कर दिया था. अपने फ्रेंड सर्किल को भी उन्होंने काफी ज्यादा छोटा कर लिया था. कैंप में भी वो अपने लिए सुरक्षित जगह ही ढूंढते रहते थे.

2011 विश्व कप क्‍वार्टर फाइनल का है वाक्या

Faf Duplessis

2011 का क्रिकेट विश्व कप जिस तरह से हम भारतीय अच्छी यादों के लिए नहीं भूल सकते. उसी तरह से फाफ डू प्लेसिस और उनकी पत्नी बुरी यादों के लिए नहीं भूल सकते. दरअसल उस वर्ल्डकप के तीसरे क्‍वार्टर फाइनल मैच में कुछ ऐसा घटा जो उनके लिए बुरी याद लेकर आया.

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 221 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 172 रन पर ही सिमट गई थी और उसे 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था. फाफ (Faf Duplessis) उस मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. लेकिन, वो 43 गेंदों मे सिर्फ 36 रन ही बना सके थे. इसी मैच की हार के बाद उनके धमकियां मिली थीं.

दक्षिण अफ्रीका फाफ डु प्लेसिस