ब्रेकिंग: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भी फाफ डु प्लेसिस को मिला बड़ा मौका, मुंबई-गुजरात के मैच में RCB फैंस को करेंगे एंटरटेन

Published - 26 May 2023, 07:21 AM

ब्रेकिंग: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भी फाफ डु प्लेसिस को मिला बड़ा मौका, मुंबई-गुजरात के मैच में RC...

फाफ डु प्लेसिस: आईपीएल 2023 में आरसीबी ने अपना आखिरी मैच गुजरात के खिलाफ खेला था। इस मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही आरसीबी आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। आरसीबी भले ही आईपीएल 2023 से बाहर हो गई हो, लेकिन आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर आईपीएल 2023 में नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं कैसे...

फाफ डु प्लेसिस इस भूमिका में नजर आएंगे

मालूम हो कि आज क्वालिफायर 2 का मैच मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी। इन दोनों मैचों में आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी नजर आएंगे। लेकिन इन दोनों मैचों में वह बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाएंगे। फाफ डु प्लेसिस इन दोनों मैचों में एक अलग ही भूमिका में नजर आएंगे। इन दोनों मैचों में वह कॉमेंट्री करते नजर आएंगे। डु प्लेसिस आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 और फाइनल में टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा होंगे। यानी लीग के आखिरी 2 मैचों में डुप्लेसी नए रोल में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी खुद डु प्लेसिस ने दी है।

आरसीबी छठे स्थान पर रही

आपको बता दें कि इस साल फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने 14 मैचों में कप्तानी की है। इन 14 मुकाबलों में टीम को 7 में जीत मिली है, जबकि इतने ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम ने 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रहकर आईपीएल 2023 का सफर खत्म किया।

फाफ डु प्लेसिस का बल्ला इस साल खूब चला

वहीं अगर फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो इस साल फाफ का बल्ला खूब चला. उनके बल्ले से 14 मैचों में 56.15 की औसत से कुल 730 रन निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157 का रहा। साथ ही इस दौरान उन्होंने 8 फिफ्टी लगाई। गौरतलब है कि ऑरेंज कैप इस समय डुप्लेसी के पास है। हालांकि बहुत जल्द उनके सिर से ये कैप छिनने वाली हैं. गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल फाफ के स्कोर तक पहुंचने से सिर्फ 8 रन दूर हैं। गिल ने 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं। अगर आज के मैच में गिल सिर्फ 9 रन ही बना पाए तो ये कैप गिल के सिर पर आ जाएगी।