CSA T20: फाफ डु प्लेसिस को बनाया गया CSK का कप्तान, धोनी के खास दोस्त को मिली हेडकोच की जिम्मेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Faf Du Plessis - CSK

आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए लंबे समय के लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और अनुभवी स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) एक बार फिर सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

दरअसल, वह साउथ अफ्रीका में अगले साल से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी की टीम की कप्तानी करेंगे। ये फ्रेंचाइजी आईपीएल के सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की है। वहीं, टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) होंगे।

Faf Du Plessis एक बार फिर आएंगे CSK के लिए खेलते नजर

Faf Du Plessis

दरअसल, ESPNCricinfo वेबसाइट के मुताबिक, फ्रेंचाइज़ी ने डु प्लेसिस को $375,000 की मोटी रकम देकर साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए अपने साथ जोड़ा है। जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी का स्वामित्व चेन्नई सुपर किंग्स स्पोर्ट्स लिमिटेड के पास है.

फाफ के अलावा फ्रेंचाइजी मोईन अली को भी $400,000 की देकर अपने साथ जोड़ चुकी है। डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने दो मैचों में 100 मैचों में सीएसके का प्रतिनिधित्व किया है, पहले 2011-15 से फिर 2018-21 तक।

CSK की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को जोड़ चुकी है अपने साथ

Moeen Ali

मोईन भी 2021 में सीएसके में शामिल हुए थे। जोहान्सबर्ग फ्रेंचाईजी ने एक अन्य सीएसके के खिलाड़ी, महेश थीक्षाना  और एक श्रीलंकाई ऑफस्पिनर को भी चुना है। फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड  और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी को भी टूर्नामेंट के लिए अपने साथ शामिल किया है। बता दें कि मोईन इस सूची में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

CSK के कोच ही होंगे टीम के हेड कोच

Stephen Fleming-IPL 2022

फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ में सीएसके के कोच भी शामिल हैं। स्टीफन फ्लेमिंग इसके मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे, जबकि एरिक सिमंस उनके सहायक कोच के रूप में काम करेंगे। फ्रैंचाइज़ी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल को भी साइन करने की कगार पर है, जिन्होंने 2008-2013 तक सीएसके का प्रतिनिधित्व किया था।

Faf Du Plessis chennai super kings ipl csk CSA T20 League