IPL 2022: 'हम भारत के शुक्रगुजार हैं...' हार के बाद भारतीय संस्कृति पर बयान देकर फाफ ने जीता फैंस का दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने अपनी अगुवाई में काफी लंबे समय के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ तक पहुंचाया. जो एक नए कप्तान के लिए बड़ी बात है. फाफ डु प्लेसिस ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से भारतीय फैंस के दिलों पर एक खास छाप छोड़ी है. आईपीएल 2022 का सफर क्वालीफायर-2 में मिली हार के साथ समाप्त हो गया है. जिसके बाद फाफ डु प्लेसी ने अपने सपोटर्स का दिल खुश कर देने वाली बात कही है.

Faf du Plessis सपोटर्स के लिए कही ये बात

faf du plessis post match presentation after winning Faf du Plessis

आईपीएल क्वालीफायर-2 का मुकाबला शुक्रवार को आरसीबी और राजस्थान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लग रहा था कि आरबीसी राजस्थान को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. इस मुकाबले में आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही.

हर बार की तरह विराट कोहली ने अपने फैंस को निराश किया. वह 7 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में आरसीबी को 7 विकेट से पटखनी दी. हार जीत तो लगी रहती है. लेकिन, मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टीम के साथ अपने होटल मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

'हम अपने फैंस के शुक्रगुजार हैं. आप जहां भी जाइए वहां आरसीबी-आरसीबी गूंजता है. इसलिए इस अपार समर्थन और प्रेम के लिए फैंस का बहुत-बहुत आभार. हमारे लिए युवा खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया. हमारे पास तीन वर्षीय योजना है जिसे हमें आगे लेकर जाना है. आप ख़ुद देख सकते हैं कि रजत ने टीम में आने के बाद से किस तरह का खेल दिखाया है. भारतीय क्रिकेट का शानदार भविष्य हैं.'

भारतीय मैनेजमेंट ने जीता Faf du Plessis का दिल

Faf du Plessis Faf du Plessis

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. जिसे बीसीसीआई द्वारा आयोजित कराया जाता है. आईपीएल के इस महासंग्राम में विश्वभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. जिसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई उठाता है. आरसीबी के कप्तान ने इस दौरान होटल मैनेजमेंट की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने बातचीत के दौरान आगे कहा,

'यह अविश्वसनीय बात है, सिर्फ बायोबबल ही नहीं बल्कि भारत के लोगों के प्रति हमारे मन में गहरा सम्मान है. जब आप अपने होटल वापस जाते हैं और वहां हमेशा 3 बजे तक लोग काम करते हैं और फिर सुबह 7 बजे नाश्ते के लिए उठ जाते हैं. एक टीम के रूप में हमें दिखाए गए सभी दयालुता के लिए आभारी हूं, लेकिन, मुझे पता है कि यह पूरे भारत में होता है, यह भारतीय संस्कृति का बहुत अच्छा हिस्सा है.'

Faf Du Plessis RCB vs RR 2022 Faf du Plessis Latest Statement Faf du Plessis and Virat Kohli