GT vs RCB: हार के बाद Faf Du Plessis ने टीम की कमजोरी का किया खुलासा, बताया- कहां हुई चूक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Faf du Plessis Latest Statement

Faf Du Plessis: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल 2022 की लगातार पाँचवीं हार है। इस मैच में मिली हार की बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने अपने बयान में गुजरात टाइटंस की तारीफ की है। इसके बाद गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद भी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने क्या कुछ कहा जानिए इस रिपोर्ट के जरिए है...

Faf Du Plessis ने गुजरात के हाथों मिली हार के बाद फैंस ने दिया बयान

Faf du Plessis Missed Harshal Patel after CSK loss

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद कहा कि वह 175-180 तक पहुँचने की कोशिश कर रहे थे। इसके साथ ही फाफ डु प्लेसिस का ये भी मानना है कि गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन की वजह टीम के खिलाड़ी है। फाफ डु प्लेसिस ने कहा,

"हम 175-180 तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, नींव अच्छी थी, लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगा कि हम कुल से 5-10 रन कम रह गए । लेकिन हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की, लेकिन मैच के दौरान लगातार सही रहने का श्रेय (जीटी) खिलाड़ियों को जाता है, वे अपने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इतने शांत रहे हैं।"

रजत के खेल की Faf Du Plessis ने की तारीफ

Faf Du Plessis

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 52 रनों की पारी खेली। रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के लिए कहा कि रजत ने बहुत ही अच्छा खेला और उनका प्रदर्शन टीम के लिए बहुत ही अच्छा रहा है। कप्तान डु प्लेसिस ने कहा,

"पाटीदार ने वास्तव में अच्छा खेला, यह उनके और टीम के लिए बहुत अच्छा था। एक टीम के रूप में इस तरह से बल्लेबाजी करने का यह एक अच्छा प्रयास था, खासकर पिछले दो मैचों के दौरान जो हुआ, उस आत्मविश्वास को हम आगे बढ़ाएंगे, लेकिन हमने शॉर्ट साइड पर 2-3 आसान बाउंड्री दीं, लेकिन हमें अभी अपनी फिनिशिंग पर थोड़ा और ध्यान देना चाहिए। हमेशा दबाव होता है, खासकर जब आपके पास बीच में अच्छे खिलाड़ी हों।"

Faf Du Plessis ने विराट की पारी के लिए की तारीफ

Faf Du Plessis

फाफ डु प्लेसिस ने आगे अपने बयान में कहा कि हम बाउन्ड्री में तब ही तक अच्छा खेल सकते हैं जब तक हम सही एरिया में गेंदबाजी करते हैं। साथ ही फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली की पारी की भी तारीफ की है। फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने विराट कोहली के लिए कहा,

"लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह एक मुश्किल लक्ष्य था । हमें गेंद को शॉर्ट साइड से दूर रखना था। अगर मैं गलत नहीं हूं, तो चौथा आखिरी ओवर, हम उन्हें शॉर्ट साइड पर खिलाते रहे और यही वह है जिससे आपको दूर रहना होगा, जितना हो सके नुकसान को कम से कम करें। लेकिन एक बड़ी बाउंड्री के साथ आप तब भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जब आप सही एरिया में गेंदबाजी करते हैं।"

"यह सही दिशा में एक बड़ा कदम था (कोहली के रन बनाने पर)। क्रिकेट आत्मविश्वास का एक विशाल खेल है और यह बहुत बड़ा होगा। एक ठोस अर्धशतक प्राप्त करने के लिए, यह उसके लिए और हमारे लिए कुछ ऐसा है जिसे हम आगे ले जा सकते हैं।"

Faf Du Plessis IPL 2022 Faf du Plessis Latest Statement RCB vs GT RCB vs GT IPL 2022